सीबीआई ने इनकम टैक्स आफीसर आरसी गुप्ता को 4 जुलाई को एक व्यापारी से दस हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आईटीओ श्री गुप्ता ने कारोबारी प्रदीप जैन पर निकाली गई ढाई लाख रूपए की टैक्स चोरी को कम करने के लिए बीस हजार रूपए की मांग कर रहे थे। कारोबारी और प्रदीप जैन के बीच में दस हजार रूपए काम होने से पहले और दस हजार रूपए काम होने के बाद देने की डील हुई थी, जिसकी पहली किश्त आईटीओ आरसी गुप्ता मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे प्रदीपी जैन से ले रहे थे।
गोविंदपुर क्षेत्र के कारोबारी प्रदीप जैन की वर्ष 209-10 में अनडिस्क्लोज इनकम पकड़ी गई थी। इसके अलावा इन्होंने नोटबंदी के दौरान बड़े बैंक ट्रांजेक्शन किए थे। इस संबंध में आईटीओ आरसी गुप्ता ने नोटिस जारी किया था। उन्होंने प्रदीप जैन को बिट्टन मार्केट आफिस में तीन बार हेयरिंग के लिए बुलाया गया भी था। हेयरिंग के बाद आज-कल में फाइनल टैक्स एडीशन के लिए नोटिस जारी किया जाना था। बताया जाता है कि श्री गुप्ता और प्रदीप जैन की दो दिन पहले ही बीस हजार रूपए में करार हुआ था। दस हजार 4 जुलाई को देने पर सहमति बनी थी और दस हजार रूपए काम होने के बाद देने के प्रदीप जैन ने कहा था। रोज की तरह आज श्री गुप्ता साढ़े पांच बजे के आस पास आफिस से निकले और आयकर आफिस के पास एक चाय की दुकान में प्रदीप जैन से दस हजार रूपए की ली।
आईटीओ गुप्ता की रेंज में 15 दिन पहले हुई थी पोस्टिंग
इनकम टैक्स आफीसर (आईटीओ) आरसी गुप्ता की रेंज में पहली पोस्टिंग 15 दिन पहले ही दी गई थी। ज्वाइनिंग के बाद इन्होंने गोविंदपुरा क्षेत्र के कारोबारी प्रदीप जैन को नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें करीब ढाई लाख रूपए की अनडिस्क्लोज इनकम बताई गई थी। आईटीओ श्री गुप्ता रेंज की 5 (1) में पोस्टेड हैं। आईटीओ श्री गुप्ता इसके पहले कभी फील्ड में रहे। दो साल पहले ही इन्हें इंस्पेक्टर से आईटीओ में प्रमोट किया गया था और इसके बाद उन्हें टीडीएस बिंग में पोस्ट किया गया था। आईटीओ में प्रमोट करने के फील्ड की पोस्टिंग देना अनिवार्य होती है, जो इस एक माह पहल ही पोस्टिंग की गई थी।
Leave a Reply