सीधी-रीवा सड़क पर मोहनिया टनल के ऊपर से जा रही बाणसागर नहर फूटी, देखिये कैसे दृश्य बना
Friday, 1 September 2023 12:38 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश के सीधी-रीवा मार्ग पर बनी मोहनिया टनल के ऊपर से जा रही उत्तर प्रदेश की बाणसागर नहर फूट गई जिससे आसपास कई किलोमीटर तक पानी लबालब भर गया। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने इस घटना की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग की है। देखिये कैसा नजारा बना।
विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि सीधी-बाणसागर की उप्र नहर टूटने क्षतिग्रस्त होने से हजारों गैलन पानी बह गया है। यह पानी मोहनिया टनल में तीव्र गति से घुसा। पटेल ने इस घटना को भ्रष्टाचार का उदाहरण बताया। इस जनधन के आपराधिक दुरुपयोग के लिए भाजपा सरकार ही दोषी है। यह जांच का विषय है की टनल निर्माण से नहर कैसे क्षतिग्रस्त हुई ? इसकी निष्पक्ष एवं स्वतंत्र जांच किसी हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराई जाए।
Leave a Reply