मध्य प्रदेश में सीधी में आदिवासी युवक पर भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला द्वारा पेशाब किए जाने की घटना से मचा राजनीतिक बवाल थमा नहीं है और ग्वालियर के डबरा का एक और वीडियो वायरल हो गया है। इसमें गुंडागर्दी करते हुए कुछ लोग एक गाड़ी में अल्प संख्यक समुदाय के युवक को पीट रहे हैं और उससे अपने पैरों के तलवे चटवा रहे हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी के ऊपर पेशाब करने की घटना के बाद अब ग्वालियर में एक अल्प संख्यक समुदाय के युवक का अपहरण कर गाड़ी में मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। इसका वीडियो वायरल हुआ है कि जसमें गोलू गुर्जर नाम का युवक गाड़ी में एक युवक की पिटाई कर रहा है और उसे धमकाते हुए गाली-गलौच के साथ बात कर रहा है। उससे धमकाते हुए अपने पैर दबाने का हुकुम देता है। इसके बाद पिटाई करते हुए उसकी गर्दन पकड़कर अपने पैरों के तलवों को चाटने को कहता है। यह सब गाड़ी में बैठे दूसरे लोग भी सुनते हैं और गोलू गुर्जर को गुस्सा दिलाने के लिए कुछ अन्य कमेंट भी करते हैं। युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता है लेकिन गोलू गुर्जर व उसके साथी उसकी पिटाई करते रहते हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि आरोपी गिरफ्तार
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया को घटना से संबंधित सवालों के जवाब देेते हुए कहा कि वायरल वीडियो में दो युवकों की पहचान हो गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दोनों पहचाने गए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि डबरा नरोत्तम मिश्रा का गृह क्षेत्र है और वे पहले इसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं।
Leave a Reply