-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
सीधी के बाद इंदौर में आदिवासी युवक से मारपीट, कांग्रेस ने वायरल किया वीडियो

मध्य प्रदेश में एक और आदिवासी युवक के साथ मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। सीधी के बाद यह घटना अब इंदौर की बताई जा रही है जिसमें न केवल युवक को पाइप से बेरहमी से पीटा जा रहा है बल्कि उसके पेट पर पैर रखकर उसकी पिटाई की जा रही है। इस वीडियो को कांग्रेस ने वायरल कर प्रदेश की अपराध की स्थिति पर सवाल उठाए हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
वायरल वीडियो में युवक कमरे में जिस युवक की पिटाई कर रहा है वह आदिवासी बताया जा रहा है। पीटने वाला युवक न केवल उसको गाली-गलौच कर रहा है बल्कि उसे धमका भी रहा है। वह किसी एक अन्य युवक को लाने की बात कह रहा है जिसे उन लोगों ने पिटने वाले युवक के साथ पकड़ रखा होगा। पिटने वाला युवक उसे सफाई दे रहा है कि उसने नहीं मारा तो पिटाई कर रहे युवक कहता है कि तुम्हारी हिम्मत की पत्थर फेंकते हो।
जिन आदिवासियों की पिटाई की गई वे दो भाई
बताया जा रहा है कि जिन आदिवासियों की इंदौर के कुछ लोगं ने मारपीट की, वे भाई हैं और नालछा के रहने वाले हैं। इंदौर में वे मजदूरी करते हैं। उनका अपहरण करने के बाद नशे में धुत्त बिजलपुर इंदौर के एक युवक व उसके साथियों ने पिटाई की। मारपीट करने वाले एक युवक का नाम सुमित चौधरी बताया जा रहा है और वह नशे में धुत्त था। वह गाली-गलौच व धमकाते हुए आदिवासी भाइयों की पिटाई कर रहा था।
सीधी की घटना के बाद अब धार जिले के आदिवासी भाई को इंदौर में पीटे जाने का दिल दहलाने और शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है ।
— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) July 8, 2023
शिवराज जी आखिर आदिवासियों पर अत्याचार कब बन्द होगा ?
कहीं यह सोची समझी रणनीति के तहत आदिवासियों को टारगेट तो नहीं किया जा रहा ?#Aadiwasi #Indore pic.twitter.com/UZ48X3ZpEq
अरुण यादव ने ट्वीट कर उठाए सवाल
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने इस घटना का वीडियो ट्वीट में पोस्ट किया है। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया है कि आखिर आदिवासियों पर अत्याचार कब बंद होगा। उन्होंने कहा कि सीधी की घटना के बाद धार जिले के आदिवासी को इंदौर में पीटे जाने का दिल दहला देने और शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। उन्होंने आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाओं को लेकर आरोप लगाया कि यह सोची समझी राजनीति के तहत आदिवासियों को टारगेट तो नहीं किया जा रहा है।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश
Tags: bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal madhyya pradesh india, bhopal mp india, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal news online, bhopal viral news, breaking news, hindi breaking news, MP Breaking news, MP News MP Breaking news bhopal news latest news in hindi bhopal bhopal today Bhopal News In Hindi Bhopal news headlines Bhopal Breaking News MP Political news, MP NewsMP Breaking news
Leave a Reply