मुख्यमंत्री निवास में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को करवा चौथ उपवास के दौरान रात को चंद्रमा के आसमान दिखने के बाद पति शिवराज की पूजा अर्चना की। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह को पानी पिलाकर उपवास को खुलवाया।
मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ करवा चौथ की पूजा की। शिवराज सिंह चौहान ने करवा चौथ की कथा का वाचन किया। पत्नी साधना सिंह ने चंद्रमा के दर्शन करते हुए छलनी में दीपक रखकर पति शिवराज सिंह चौहान की पूजा की और उनकी लंबी आयु तथा अच्छे स्वस्थ जीवन की ईश्वर से प्रार्थना की। चंद्रमा और पति की पूजा के बाद उन्होंने पति शिवराज सिंह चौहान के हाथों पानी पीकर उपवास खोला।
Leave a Reply