सीएम शिवराज सिंह ने कहा संकल्प लिया है बहनों की आमदनी 10 हजार हो जाए

विकास पर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनका संकल्प है कि प्रदेश की बहनों की महीने में कम से कम 10 हजार रुपए की आमदनी हो जाए। अभी उन्हें लाड़ली बहना योजना से 1000 रुपए दिए जा रहे हैं तो 250 रुपए बढ़ाते-बढ़ाते 3000 रुपए तक कर दिया जाएगा। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को टोल टैक्स भी वसूली के लिए दिया जाएगा जिसमें उनकी आय बढ़ेगी। पढ़िये टीकमगढ़-छतरपुर में सीएम के रोड शो और सभा की रिपोर्ट।

छतरपुर के नौगांव में सीएम का रोड शो

टीकमगढ़ जिले में आमसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस बेईमानी कर रही है। तेंदूपत्ता तोड़ने वाली गरीब बहनों के पांव में चप्पल पहनाने व भाइयों को जूता पहनाने पर मजाक उड़ा रहे थे और कह रहे थे कि शिवराज तो जूता और चप्पल दे रहा है। चौहान ने कहा कि मगर कमलनाथ को नंगे पांव चलने वाले भाइयों और बहनों का दर्द क्या समझ आएगा कि पांव में कांटा लग जाए तो कितनी तकलीफ होती है। वह दर्द तो शिवराज सिंह चौहान ही समझ सकता है।
सीएम ने बहनों को 10 तारीख याद दिलाई
सीएम ने लाड़ली लक्ष्मी बहनों को याद दिलाया कि फिर 10 तारीख आ रही है, आपके खाते में पैसा डालने वे फिर आएंगे। 30 तारीख से दो दिन पहले टीवी के माध्यम से वे बहनों से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि मां,बहन और बेटियों की इज्जत मेरे लिए सबसे बड़ी है। इसलिए एक कानून बनाकर मासूम बिटियों के साथ होने वाले दुराचार व गलत काम करने वालों को सीधे फांसी पर लटकाने की व्यवस्था की। साथ ही ऐसे लोगों के घर पर बुलडोजर चलाने व बदमाशों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ने का सरकार का प्रयास है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में जिसके पास जमीन का टुकड़ा नहीं है तो उन्हें पट्टा देकर मालिक बनाया जा रहा है और फिर धीरे-धीरे मकान बनाने की व्यवस्था की जा रही है।

नौगांव में सीएम ने कहा वे मामा-भाई बनकर सरकार चला रहे
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज नौगांव में सभा का कार्यक्रम नहीं था लेकिन नौगांव वालों की याद आ रही थी तो यहां आया। उन्होंने कहा कि बहनों की राखी का सम्मान वो याद रखेंगे और उनके दुख-तकलीफ को दूर करेंगे। प्रदेश के बेटे-बेटियों, किसान, व्यापारियों, सरकारी कर्मचारी सब मिलकर एक परिवार हो गया है और वे मुख्यमंत्री बनकर सरकार नहीं चला रहे बल्कि मामा व भाई बनकर राज चला रहा हूं। 2003 के पहले कांग्रेस की सरकार के विकास को याद दिलाया और कहा कि आज सड़कें-पानी-बिजली भरपूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today