सीएम ने बारिश से प्रदेश की स्थिति का बताए हाल, कहा धैर्य रखें संकट से बाहर निकालेंगे

पिछले 48 घंटों में प्रदेश में भीषण वर्षा के बाद बने हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को स्थिति के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि भोपाल, विदिशा, राजगढ़, गुना, रायसेन, सीहोर, नर्मदा पुरम, जबलपुर को अगर देखें तो मध्य क्षेत्र और पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, जिसके कारण बांध लबालब भरे हैं। कई बांधों के गेट खोलने पड़े हैं, कई जगह नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं।

चौहान ने कहा कि विदिशा जिले में बेतवा नदी और बेतवा की सहायक नदियां उफान पर हैं। कई गांव घिरे हुए हैं। गुना में पार्वती नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, कुछ गांव में जलभराव की भी स्थिति है। अब नर्मदा जी में जलस्तर कई जगह कम हो रहा है, लेकिन नेमावर जैसे स्थान पर बढ़ भी रहा है। कल से लगातार मैं स्थिति पर नजर रखे हुए हूँ। रात को भी सिचुएशन रूम से और सवेरे भी सारे जिलों से जुड़कर हमने हर आवश्यक कदम उठाने का प्रयास किया है। भोपाल की सड़कों पर मैं रात में भी घूमा था।
सभी जिलों में रेस्क्यू कार्य जारी
सीएम चौहान ने कहा है कि सभी जिलों में प्रशासन लगातार सक्रिय हैं पिछले 24 घंटों में हमने 405 व्यक्तियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला है लगभग 23 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। अकेले विदिशा जिले में ही 18 शिविरों में 1200 लोग रुके हुए हैं और लगातार भोजन और आवश्यक सारी व्यवस्थाएं करने का प्रयास किया जा रहा है। विदिशा में लगातार कई गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
विदिशा-गुना में 25 गांव बाढ़े में घिरे
विदिशा और गुना जिले के 25 गांव बाढ़ में घिरे हुए हैं। अभी हमने प्लान किया है कि विदिशा और गुना जिले के 10 गांव में जो लोग गिरे हुए हैं उनको दो हेलीकॉप्टर के माध्यम से एअरलिफ्ट किया जाएगा। वहां हेलीकॉप्टर भेजे जा रहे हैं। राजगढ़ जिले में 8 राहत शिविरों में 500 लोगों को ठहराया गया है। कालीसिंध, पार्वती और चंबल नदी के जलस्तर में पर भी हम निरंतर नजर रख रहे हैं।
एनडीआरएफ और एसडीआऱएफ लोगों को निकाल रही
एनडीआरएफ की टीमें और एसडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। नर्मदा पुरम में एनडीआरएफ की दो टीम, विदिशा में दो, जबलपुर में एक, सीहोर में एक, भोपाल में और गुना में भी टीम काम कर रही हैं। ऐसे ही एसडीआरएफ की विदिशा में तीन, राजगढ़ में 2 ,गुना में तीन टीम लगी हुई हैं। यह टीमें लगातार लोगों को निकालने का काम कर रही हैं। वोट के माध्यम से लोग रेस्क्यू किए जा रहे हैं। हमने एअरलिफ्ट की व्यवस्था के लिए एक हेलीकॉप्टर रवाना किया है, दूसरा भी आ रहा है और तीसरा भी बुलवा लिया है। आगर मालवा, रतलाम, शाजापुर इन जिलों में भी हम लगातार नजर रखे हुए हैं और नीचे स्थान पर जो लोग हैं उन्हें ऊपर बसाने का लगातार हम प्रयास कर रहे हैं।
संकट की घड़ी में सरकार प्रदेशवासियों के साथ
चौहान ने कहा कि वे सभी प्रदेशवासियों से कहना चाहते हैं कि जो बाढ़ से प्रभावित हैं, संकट की घड़ी में मैं, प्रदेश की सरकार आपके साथ खड़ी है। हम राहत और बचाव के कामों में भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और उसके बाद जो नुकसान हुआ है उस नुकसान की भरपाई करने का भी भरपूर प्रयास करेंगे। आप धैर्य और संयम से काम लें। मैं भी बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में निकल रहा हूं और आपके साथ पूरा प्रशासन, सरकार, और मैं खड़ा हूँ। धैर्य रखें, संकट की स्थिति से हम बाहर निकाल लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today