-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
सीएम ने पीएम को कहा, लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की जरूरत
कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। उनसे सुझाव मांगे और प्रदेश की स्थितियों के बारे में अपडेट लिया। प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे कदमों की जानकारी ली। वीडियो कांफ्रेंस में एक बात यह महत्वपूर्ण दिखाई दी कि पीएम मोदी घर में निर्मित कपड़े का मास्क पहने थे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोविड 19 की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताते हुए अभी लॉकडाउन को खत्म किए जाने के बारे में सुझाव दिया कि इसे आगे बढ़ाए जाने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले तीन-चार सप्ताह बेहद अहम साबित होंगे। हमें उम्मीद के अनुसार अथवा चुनौतीपूर्ण, दोनों ही स्थितियों के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने राज्यों को आश्वस्त किया कि वे स्वयं पूरी ताकत के साथ कोरोना के विरूद्ध युद्ध में उनके साथ खड़े रहेंगे। श्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि भारतवर्ष निश्चय ही इस भीषण दौर में विजेता बनकर उभरेगा। उन्होंने किसानों, मेहनतकश मजदूरों तथा अन्य तबकों से आग्रह किया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में हौसला न खोयें, धैर्य रखें। प्रधानमंत्री ने विश्वास दिलाया कि हर हाल में हमें जीतना ही है।
आमजन का प्रधानमंत्री के प्रति अगाध विश्वास
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस संकट की घड़ी में नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री के पद पर होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। श्री मोदी की इच्छाशक्ति, दूरदर्शिता और जन-सामान्य के प्रति उनमें श्रद्धाभाव के चलते कोरोना के गंभीर संकट से बाहर निकलना सुनिश्चित है। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के आव्हान पर पूरा देश कोरोना की आपदा से जूझने को कृत-संकल्पित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन का प्रधानमंत्री के प्रति अगाध विश्वास है। मुश्किल की इस घड़ी में यही जन-सामान्य का संबल है। उन्होंने कहा कि केवल अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में श्री मोदी ने अपने व्यक्तित्व की छाप छोड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मोदी के साथ काम करने का अवसर मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। श्री चौहान ने कहा कि आज आपदा से जूझ रहे देश में भी प्रधानमंत्री की प्रेरणा से लोगों को सेवा भाव से काम करते देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में टेस्टिंग किट की क्षमता बढ़ाई जा रही है। सामाजिक सुरक्षा योजना तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 120 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए धन की किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम केयर फंड तथा सीएम राहत कोष में भी यथेष्ट धनराशि प्राप्त हुई है।
वीडियो कांफ्रेंस में सीएम और पीएम की चर्चा के अंश
🔹 आपके नेतृत्व में संघीय व्यवस्था का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला है
🔹 आपके आह्वान पर सारा देश एक सूत्र में बंध गया
🔹 आपने बिना भेद-भाव के सब की चिंता की
🔹 ये हमारा सौभाग्य कि आपके जैसा नेतृत्व हमारे पास है
🔹 आज आपका नेतृत्व पूरा विश्व देख रहा है, उसे सराहा जा रहा है
🔹 मध्यप्रदेश लगातार टेस्टिंग क्षमताओं को बढ़ा रहा है
🔹 PPE किट और n-95 मास्क का वितरण तेजी से किया जा रहा है
🔹 कोविड 19 के उपचार हेतु हमने 23 हॉस्पिटल चिह्नित किए हैं
🔹 आज हम लॉक डाउन हटाने के पक्ष में नहीं हैं
🔹 चार स्तरीय योजना हमने बनाई है, भोपाल व इंदौर में अलग-अलग जोन बांटें हैं
🔹 दवा इंडस्ट्री के काम में बाधा न हो इसकी चिंता हमने की है
🔹 क्राइसेस मैनेजमेंट के लिए जिला स्तर पर काम किया जा रहा है
🔹 मरकज से आए लोगों के कारण संक्रमण बढ़ा है
🔹 स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग के साथ अन्य विभाग मिशनरी भावना से काम कर रहे है, मैं सभी को धन्यवाद देता हूँ
🔹 बाहर से जो श्रमिक आए, मजदूर आए उनमें कोरोना का संक्रमण दिखाई नहीं दिया है
🔹 होम मेड मास्क का प्रयोग भी लोगों ने शुरू कर दिया है
🔹 आपने जो निर्देश दिए हैं उनका मध्यप्रदेश में पालन किया जा रहा है
🔹 किसानों को हार्वेस्टर की रोक नहीं है
🔹 अनाज खरीदी पर हम काम कर रहे हैं,उपार्जन के लिए सेंटर बढ़ाने पर काम कर रहे हैं
🔹 मध्यप्रदेश में बैंकर के साथ सरकार ने बैठक शुरू की है, पंचायतों में जाकर लोगों को पैसे मिले इस पर काम शुरू हो गया है
🔹 हमनें कक्षा आठ तक के बच्चों की मध्याह्न भोजन, समेकित छात्रवृत्ति योजना की राशि उनके अभिभावकों के बैंक खातों में अंतरित की है
🔹 मध्याह्न भोजन के रसोईयों को उनके मानदेय की राशि भी उनके खाते में डाल दी गई है
🔹 प्रदेश की शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के अध्ययनरत 52 लाख विद्यार्थियों के खातों में विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की 430 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की है
🔹 विभिन्न पेंशन योजनाओं की दो माह की राशि संबंधित हितग्राहियों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई है
🔹 उज्ज्वला के सिलेंडर और जनधन खातों में पैसा आना प्रारंभ हो गया
🔹 आरोग्य सेतु मोबाइल एप अद्भुत एप है, इससे लोग अवेयर हो रहे हैं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ट्रैक करने में मदद मिल रही है
🔹 डेटा के आधार पर इससे हॉट स्पॉट को ट्रेस करने में भी मदद मिल रही है
🔹 आपके नेतृत्व में हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं
🔹 हम कोरोना को जरूर परास्त करेंगे
Leave a Reply