मध्य प्रदेश में रोजगार सहायकों को अब दोगुना वेतन मिलेगा। साथ ही उन्हें कई सरकारी भर्तियों में भी सरकार ने छूट देने का ऐलान किया गया है। आज रोजगार सहायकों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार सहायकों की सरकारी कामकाज में भूमिका की सराहना करते हुए उनके लिए कई घोषणाएं कीं। पढ़िये क्या हुए ऐलान।
मध्य प्रदेश में काम कर रहे रोजगार सहायकों के लिए आज का दिन सरकार से मिलने वाली सौगातों भरा रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में शामिल होकर ढेर सारी घोषणाएं कीं। रोजगार सहायकों को अब तक नौ हजार रुपए प्रति माह वेतन मिलता था जो अब दोगुना करते हुए उन्होंने उसे 18 हजार रुपए करने का ऐलान किया तो पंचायत सचिवों की भर्ती में उनके लिए 50 फीसदी रिजर्वेशन देने का भी सरकार की तरफ से वादा किया। जब भी पंचायत सचिवों की नियुक्तियां की जाएंगी तो रोजगार सहायकों को आधे पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
पंचायत सचिवों जैसी सुविधाएं
सीएम चौहान ने रोजगार सहायकों के लिए नियुक्ति, स्थानांतरण व अन्य सभी प्रक्रियाओं में पंचायत सचिवों जैसी सुविधाएं देने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त नहीं की जा सकतीहैं। जब कोई रोजगार सहायक गंभीर अपराध में शामिल नहीं हो और अगर गंभीर अपराध में शामिल पाया जाता है तो नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा रोजगार सहायकों को सामान्य अवकाश, प्रसूति अवकाश, ऐच्छिक अवकाश की पात्रा भी दी जाएगी। मातृत्व अवकाश के साथ रोजगार सहायकों को पितृत्व अवकाश भी मिलेगा।
Leave a Reply