-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
सीएम की एक्शन मीटिंग, अफसरों ने बताया गया तीन एफआईआर कीं, 129 मीट्रिक टन खाद मिली

जबलपुर में खाद संकट पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अधिकारियों को अल्टीमेटम के बाद तुरंत कार्रवाई में तीन एफआईआर दर्ज कराई गईं। दो गोदामों से 129 मीट्रिक टन यूरिया मिला और इसके बाद कार्रवाई जारी है। यह जानकारी आज सीएम द्वारा फिर अधिकारियों की एक्शन मीटिंग में सामने आई।
मुख्यमंत्री चौहान ने आज जबलपुर संभाग में यूरिया की आपूर्ति के संबंध में फॉलोअप बैठक ली। सीएम ने अधिकारियों से पूछा कि कल के निर्देशों पर क्या कार्रवाई हुई। सरकार ने 70 फीसदी खाद मार्कफेड और फिर सहकारी समिति के माधअयम से किसानों को देना तय किया है। 30 फीसदी निजी व्यापारियों को दिया जाना है तो इसका किसने उल्लंघन किया और जिन्होंने ज्यादा मात्रा में प्रायवेट लोगों को खाद दिया उनकी जवाबदेही तय की गई है या नहीं।
अफसरों ने बताया तीन एफआईआर दर्ज की गई
मुख्यमंत्री चौहान की एक्शन मीटिंग में अधिकारियों ने कल के निर्देशों के फॉलोअप में बताया कि तीन एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। जिनके खिलाफ एफआईआर हुई हैं, उनमें द्वारका गुप्ता, जयप्रकाश सिंह व राजेंद्र चौधरी हैं। द्वारका गुप्ता बिलासपुर का ट्रांसपोर्ट है जिसके तीन ठिकानों पर छापे मारे गए। वह फरार है लेकिन उसके सहायक शुभम से पूछताछ की जा रही है। दूसरी एफआईआर जयप्रकाश सिंह के खिलाफ है जो भोपाल का रहने वाला है और उससे पूछताछ की जा रही है। तीसरी एफआईआर राजेंद्र सिंह के नाम पर है लेकिन कमिश्नर जबलपुर ने सीएम को बताया कि उनकी संलिप्तता अभी तक नहीं पाई गई है। उनके सहायक आरके चौपड़ा से पूछताछ की जा रही है।
दो गोदामों से मिली खाद
सीएम को कमिश्नर जबलपुर संभाग ने बताया कि कल छापे मारे गए थे जिसमें दो गोदामों पर 129 मीट्रिक टन खाद मिला था। शेष के लिए अभी कार्रवाई चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा जो भी दोषी है उन्हें बख्शा नहीं जाए और जो भी आरोपी फरार हैं उनके जल्द से जल्द पकड़ा जाए। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो जिससे आगे कोई हिम्मत नहीं कर सके। सीएम चौहान ने कहा कि जिन जिलों में खाद की जरूरत है उनमें खाद की कमी न हो, एडवांस लिफ्टिंग कराई जाए। सभी जिलों की समीक्षा कर सीएम को बताया जाए।
Leave a Reply