सागर शहर के ह्रदयस्थल कटरा में आज दिन में धमाकों का शोर ऐसा गूंजा कि दो घंटे तक पूरे इलाके में दहशत का महौल रहा। काला धुआं देखकर लोग कटरा की ओर दौड़ते नजर आए जिससे आग बुझाने पहुंचे दमकल कर्मियों को पानी की बौझार डालने से लेकर घटनास्थल तक पहुंचने में पसीना छूट गया। पुलिस भी भीड़ को बार-बार हटाती लेकिन हुजूम फिर जमा हो जाता।
कटरा के एक सिलेंडर रिफिलिंग और रिपेयरिंग वाली दुकान पर आज दिन में एक सिलेंडर में आग लग गई। इससे उसमें जोरदार धमाका हुआ फिर क्या था वहां सुधरने और रिफिलिंग के लिए आए दूसरे सिलेंडर भी धमाकों के साथ फटने लगे। इससे कटरा मस्जिद के नीचे स्थान दुकानों के दुकानदारों में दहशत फैल गई और वे अपना सामान सुरक्षित रूप से निकालने में जुट गए।
धमाकों के शोर से आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोपहर दो बजे तक फायर ब्रिगेड की दमकलें आग पर काबू पाने का प्रयास करती रहीं तब कहीं जाकर आग नियंत्रित हो सकी।
Leave a Reply