सिंधी सेंट्रल पंचायत ने राजधानी में निकाला भव्य जुलूस

चेटीचंड महोत्सव के उपलक्ष्य में आज भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा भोपाल में एक विशाल जुलूस निकाला गया,जिसमें भगवान झूलेलाल की खूबसूरत झांकी सजाई गई, चलसमारोह में घोड़े, बग्गी तथा रथ पर विभिन्न रूपों में सजेधजे बच्चे आकर्षण का केंद्र थे।विशाल रैली का स्वरूप इतना बड़ा था कि रैली एक छोर भवानी मंदिर सोमवारा पर था,तो दूसरा छोर सिंधी कॉलोनी चौराहा पर देखा गया। इस जुलूस में सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष श्री भगवान देव इसराणी,भगवान दास सबनानी,हरीश नागदेव,जय किशन लालचंदानी,बंसी लाल इसरानी ,सेवक राम सोभानी,सहित सभी समाज के कई वरिष्ठगण शामिल थे।।इस रैली में भोपाल की सभी सिंधी पंचायतों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। परन्तु भोपाल की इन सभी सिंधी पंचातों में से अतर नव गठित लालघाटी सिंधी पंचायत द्वारा लगभग आधा किलोमीटर लंबा जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में सिंधी समाज के सभी संतो की झांकी सजाई गई जो आकर्षण का केन्द्र रही इस महा रैली के इक़बाल मैदान में समापन पर मंच का संचालन अशोक छाबड़िया द्वारा किया गया।चेटी चंड के अवसर पर आज शहर के सभी प्रमुख बाजार बंद रहे,सिंधी समाज के सभी गणमान्य बंधुओं ने अपने अराध्य देव का स्मरण किया। रैली के दौरान जगह-जगह स्वल्पहार तथा शरबत की व्यवस्था भी रखी गई थी। इस अवसर पर इक़बाल मैदान में समाज के दिये गए योगदान हेतु वरिष्ठ पत्रकार देव झुरानी,स्व श्री शौकत राय कटारिया के सुपुत्र नरेश कटारिया एवं भजन लाल रमानी को स्टेज पर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर समापन स्थल पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्री आलोक शर्मा उपस्थित थे जहां उन्होंने मंच से समाज को चेतरिचन्द की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today