देश में कारोबार को सरल बनाने के लिए व्यापार शुरू करने से जुड़ी 11 सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने वाले ई-बिज पोर्टल की कल शुरूआत हुई। वित्तमंत्री अरूण जेटली ने नई दिल्ली
में इस पोर्टल का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे देश में समग्र व्यापारिक वातावरण को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
ई-बिज पोर्टल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका लक्ष्य है कि कारोबारियों को सभी आवश्यक मंजूरी एक ही जगह प्राप्त हो सके। इससे लालफीताशाही कम होगी और पारदर्शिता बढ़ेगी। इस पोर्टल में कंपनी मामलों के मंत्रालय की चार सेवायें, भारतीय रिजर्व बैक और केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की दो–दो सेवायें, विदेश व्यापार महानिदेशालय, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठनों की एक–एक सेवा शामिल हैं। इस पोर्टल की सहायता से व्यापारी ई-फॉर्म भरने के साथ-साथ अटेचमैंट अपलोड कर सकते हैं साथ ही ऑन-लाइन भुगतान की सुविधा भी है। इस अवसर पर वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह पोर्टल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझावों के आधार पर शुरू किया गया है।
Leave a Reply