सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 98.5 % को भुगतान पहुंचा, शेष की समस्या 25 तक दूर होगी

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक से जिन सवा करोड़ लाड़ली बहनों को एक हजार रुपए की राशि उनके खातों में डाली थी, उनमें से 98.5 फीसदी को रकम पहुंच गई है। डेढ़ प्रतिशत लाड़ली बहनों के खाते की समस्याओं का परीक्षण किया जा रहा है और उनके खातों में भी 25 जून तक राशि पहुंचाए जाने का सरकार ने दावा किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जून को “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” में 1209 करोड़ 64 लाख रुपये की राशि बहनों के खाते में ट्रांसफर की थी। इस राशि में से 98.5 प्रतिशत भुगतान सफल रहा है। शेष बचे 1.5 प्रतिशत भुगतान को भी चिन्हित कर लिया गया है। उनकी समस्याओं का पता लगाया जा रहा है और एक सप्ताह में उनमें सुधार करके 25 जून तक उन हितग्राहियों के खाते में भी राशि जमा कर दिए जाने की बात कही जा रही है।
आर्थिक स्वावलंबन की योजना लाड़ली बहना
प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार और परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। योजना में बहनों के बैंक खाते में प्रतिमाह 1000 रूपये की राशि जमा की जाएगी। चौहान ने कहा कि बहनों को प्रतिमाह मिलने वाली 1000 रूपये की राशि को बढ़ा कर क्रमशः 3 हज़ार किया जाएगा। आवश्यक वित्त व्यवस्था के फलस्वरूप योजना में 1000 रुपये के स्थान पर क्रमशः 1250 रूपये, इसके बाद 1500 रूपये, फिर 2000 और इसके बाद 2250 रुपये, 2500 रूपये और फिर 2750 रुपये करते हुए राशि को 3 हज़ार रूपये तक बढ़ाया जाएगा।
योजना में उम्र का बंधन भी दो साल कम हुआ
योजना के लिए विवाहित पात्र बहन की न्यूनतम आयु 23 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष की गई है। वर्तमान में 23-60 वर्ष की विवाहित बहनें योजना में पात्र हैं। यदि किसी परिवार की 60 वर्ष से अधिक आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अथवा अन्य किसी योजना में प्रतिमाह 1000 रूपये से कम राशि प्राप्त हो रही हो तो अतिरिक्त राशि योजना में स्वीकृत की जाएगी जिससे उसे कुल 1000 रूपये की राशि प्राप्त हो सके।
ट्रेक्टर को योजना में पात्रता के लिए चार पहिया नहीं माना
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में ऐसे परिवार भी लाभान्वित होंगे जहाँ ट्रेक्टर हैं। ट्रेक्टर को चार पहिया वाहन की श्रेणी में नहीं माना जायेगा। अत: इन परिवार की बहनों को भी 1000 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। लाड़ली बहना सेनाएँ भी बनेगी। बड़े ग्रामों में 21 सदस्य और छोटे ग्रामों में 11 सदस्य वाली सेना गठित होगी। लाड़ली बहन सेना अन्याय और शोषण के ख़िलाफ़ लड़ेगी। लाड़ली बहना सेना महिलाओं को उनके कल्याण की योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today