सिंगरौली की कोल माइंस प्रोविडेंट फंड के एक निरीक्षक राजेश रंजन को सीबीआई ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है। एक कर्मचारी के प्रोविडेंट फंड में जमा 59 लाख रुपए की राशि को निकालने के लिए यह निरीक्षक एक लाख रुपए की मांग कर रहा था और उसने 50 हजार रुपए में काम होने की बात की।
बताया जाता है कि सीबीआई की जबलपुर की टीम आज दोपहर में कोल माइंस प्रोविडेंट फंड निरीक्षक के यहां कार्रवाई के लिए पहुंचा था। कोल माइंस प्रोविडेंट फंड निरीक्षक राजेश रंजन ने काम के लिए पहली किश्त 10 हजार रुपए मांगे थे और यह राशि उसने कर्मचारी से लेते हुए सीबीआई ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद रंजन के घर की तलाशी की कार्रवाई की।
Leave a Reply