एक आईएएस अधिकारी के पालतू डॉगी को लेकर कर्मचारी कार से दिल्ली की तरफ जा रहे थे और ग्वालियर जिले में एक ढाबे के पास गाड़ी रोकी। मगर कार की विंडो से दोनों पालतू कुत्ते ने चैन के साथ छलांग लगाकर कूदे। इसके बाद वे खूले मैदान में भाग गए जिनमें से एक तो उनकी पकड़ में आ गया। मगर दूसरा भाग गया। दो दिन में आज तक उसका पता नहीं चला है। पढ़िये खबर क्या है मामला।
ग्वालियर जिले के विलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम जौरासी में दो दिन पहले कुछ लोग श्याम ढाबे में खाना खाने रुके थे। उनकी कार में दो पालतू कुत्ते थे जिसे वे अपने साथ लेकर दिल्ली तरफ जा रहे थे। वे खाना खाने लगे और इस बीच उनकी कार से कुत्ते चैन के साथ कूदकर भाग गए। इस बारे में उन्होंने विलुआ थाना में जाकर सूचना दी और पुलिस को बताया कि पालतू कुत्ते किसके हैं तो पुलिस कर्मचारी उसे तलाशने में जुट गए।
आईएएस अधिकारी के पालतू कुत्ते
ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र के विलुआ थाना से भागा कुत्ता दिल्ली में पोस्टेड आईएएस अधिकारी का बताया जा रहा है। उक्त अधिकारी के भाई भी आईएएस अधिकारी बताए जाते हैं जो मध्य प्रदेश के कैडर हैं। एसडीओपी डबरा ने बताया कि विलुआ थाना में दो दिन पहले सूचना आई थी कि जौरासी के पास श्याम ढाबे से एक पालतू कुत्ता भाग गया है। अभी उसका पता नहीं चला है। इस संबंध में कुत्ता चोरी की कोई एफआईआर नहीं कराई गई है।
Leave a Reply