मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास में सरकारी नौकरी पाने वाले लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि उन्होंने 15 अगस्त को तिरंगा फहराते हुए जो वादा किया था, वो पूरा किया। उस दिन एक साल में एक लाख नौकरी देने का वादा किया था और आज तक एक लाख पांच हजार 664 नौकरियां या तो दी जा चुकी हैं या फिर उनकी प्रक्रिया चल रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नियुक्ति पत्र सौंपते हुए लोगों से कहा, यह उनकी मेहनत और परिजनों के त्याग-तपस्या से मिला है। मध्य प्रदेश में योग्या, कर्मठता, परफार्मेंस के आधार पर सरकारी नौकरी की भर्ती होती है। चौहान ने कहा कि एक लाख पांच हजार 664 भर्ती हो रही हैं जिनमें से 55 हजार की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और शेष की प्रक्रिया चल रही है। 43 हजार 640 का परिणाम घोषित हो चुका है और 11 हजार 218 के परीक्षा परिणाम तैयार हो रहे हैं। 4852 पदों पर परीक्षा कराने की प्रक्रिया चल रही है तो 23 हजार 16 पदों पर विज्ञापन जारी कर परीक्षा होना है। 11 हजार 603 पदों के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी हो जाएंगे।
जनसेवक भाव को नहीं भूलने की सलाह
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वे और उनके मंत्रिमंडल के साथी से लेकर सीएस, पीएस या अन्य कर्मचारी सभी जनसेवक हैं। आप लोग इस भाव को कभी मत भूलना। एक बेहतर टीम की तरह काम करना जिससे बेहतर परिणाम आए। दायित्व को बेहतर जिंदगी की गारंटी नहीं समझें बल्कि जनता की सेवा का दायित्व भी समझें।
सीएम ने कहा प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा
इस मौके पर सीएम चौहान ने कहा कि प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। 2004-05 में मध्य प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 11 हजार रुपए थी जो अब एक लाख 40 हजार पहुंच गी है। पहले मध्य प्रदेश का बजट 21 हजार करोड़ रुपए हुआ करता था जो अब तीन लाख 14 हजार करोड़ हो गया है। प्रदेश की जीएसडीपी 71 हजार करोड़ रुपए थी तो अब 15 लाख करोड़ रुपए हो गया है। कृषि उत्पादन 2004-05 में 100 करोड़ रुपए था जो ाज 700 करोड़ रुपए पहुंच गया है ो सिंचाई साढ़े सात लाख हेक्टेयर से बढ़कर 45 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गई है। बिजली का उत्पादन भी 2900 मेगावाट से 28 हजार मेगावाट पहुंच गया है और एक लाख किलोमीटर टूटी फूटी सड़कें आज चार लाख 11 हजार किलोमीटर की शानदार सड़कें हो गई हैं।
यह सब भी गिनाया
- देश की कुल जीएसडीपी में पहले हमारा योगदान 3.6 प्रतिशत था जोकि अब बढ़कर 4.8 प्रतिशत पहुंचा।
- नर्मदा एक्सप्रेस-वे, अटल एक्सप्रेस-वे, विंध्य भारत एक्सप्रेस-वे, सोलर पावर प्लांट बनाए जा रहे।
- एक्सपोर्ट 20 लाख मीट्रिक टन गेंहू।
- टेक्निकल एजुकेशन के लिए ग्लोबल स्किल पार्क बना रहे। संभागों में आईटीआई।
Leave a Reply