मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी में आयोजित ”सायबर क्राइम इंवेस्टीगेशन एवं इंटेलीजेंस समिट” का चौथा दिन इंटरनेट कॉलिंग का दुरूपयोग, डिजिटल फॉरेंसिक चुनौतियां आदि विषय पर केन्द्रित रहा।
प्रथम सत्र में निदेशक सीआरसीआईडीएम श्री प्रसाद पतिबंदला ने सायबर अपराध परिदृश्य में वीओआईपी/इंटरनेट कॉलिंग का दुरूपयोग, द्वितीय सत्र में सायबर अपराध अन्वेषक श्री ईशान सिन्हा ने वीओआईपी कॉलिंग/इंटरनेट कॉलिंग/वीपीएन/वर्चुअल नंबर से संबंधित मामलों के समाधान के लिए लाईव डेमो दिया।
तृतीय सत्र में अतिरिक्त निदेशक (वैज्ञानिक ई) इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय डॉ गौरव गुप्ता ने ”भविष्य में डिजिटल फॉरेंसिक की चुनौतियां” तथा चतुर्थ सत्र में कानूनी परामर्शदाता गूगल, एलएलसी, यूएस श्री नीमा बिनारा तथा वरिष्ठ कानूनी सलाहकार गूगल इंडिया श्री दीपक सिंह ने ”गूगल नीतियां और प्रक्रियाएं:भारतीय कानून प्रर्वतन डेटा प्रकटीकरण अनुरोध के बारे में जानकारियां साझा की। अंतिम सत्र में व्हाट्सअप/फेसबुक के प्रबंधक (ट्रस्ट एंड सैफ्टी) श्री अंशुमान मैनकर द्वारा कानून प्रवर्तन के लिए सूचना प्रकटीकरण विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
Leave a Reply