मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि फिल्म अभिनेता सलमान खान मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग करेंगे। वे एक अप्रैल से 18 अप्रैल तक मध्यप्रदेश में रहेंगे। उनसे कमलनाथ मोबाइल पर चर्चा की। उन्होंने अपने मध्यप्रदेश और खासकर इंदौर से उनके संबंधों को याद दिलाते हुए मप्र के लिए कोई योगदान देने का आग्रह किया था।
मुख्यमंत्री ने यह बात पत्रकार वार्ता में सरकार के रिपोर्ट कार्ड को रखते हुए सबसे आखिरी में कही। उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक विषयों और 76 दिन में हुए कामों से हटकर एक जानकारी देना चाहते हैं और इसी दौरान उन्होंने सलमान खान के प्रदेश के लिए कुछ करने के वादे का खुलासा किया। आप सभी को पता है कि सलमान खान इन्दौर से हैं मैंने उनसे फोन पर चर्चा की कि आप मध्यप्रदेश के हैं आपका मध्यप्रदेश में आपका क्या योगदान है। सलमान खान ने कहा कि मैं पूरी मदद करूँगा टूरिज्म और हेरिटेज के क्षेत्र में वे काम करेंगे। 1 अप्रैल 2019 से 18 अप्रैल तक वे मध्यप्रदेश में रहेंगे।
Leave a Reply