मुंबई बम कांड के आरोपी याकूब मेनन को लेकर फिल्म अभिनेता सलमान खान ने एक रात जो ट्वीट किए, उसको लेकर उनके पिता तक हैरत में पड़ गए। उनके ट्वीट के कुछ घंटे बाद ही देशभर में उनके खिलाफ विरोध के जो स्वर मुखर हुए तो पिता सलीम खान ने फौरन सलमान से बात की। अब उनके बीच की बातचीत तो किसी को नहीं पता लेकिन जो सबके सामने लाई गई उसके मुताबिक सलीम ने कहा उनके बेटे का पक्ष लेते हुए कहा कि जिस विषय की जिसे जानकारी नहीं हो, उसके विचारों का कोई महत्व नहीं होता।
गौरतलब है कि सलमान ने शनिवार की रात को 14 ट्वीट किए थे जिनमें टाइगर मेनन को लेकर कहा था कि टाइगर के लिए भाई फांसी पर चढ़ रहा है और किधर है टाइगर, से इसकी शुरूआत हुई थी। रात सवा दो बजे तक उन्होंने ट्वीट किए और फिर सुबह से लोगों ने उनके खिलाफ बयान, विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए। तब सलमान के पिता सलीम ने उनसे बात कर माफी मांगने को कहा और शाम को सलमान ने माफी मांगी।
Leave a Reply