डिपो चौराहा न्यू एलएलए क्वार्टर के पास शनिवार शाम युवक की बीच बाजार हत्या करने के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कल शाम 6 बजे रफीक पुत्र नवाब खान 22 वर्ष अपने दोस्त अशफाक के साथ बाइक पर सवार होकर पीएनटी से रोशनपुरा की तरफ जा रहा था। लोगों का कहना है कि जैसे ही वह डिपो चौराहा न्यू एलएलए क्वार्टर के पास पहुंचा तो कुछ युवकों ने घेर कर उस पर धारदार हथियार से हमला कर मौके से फरार हो गये।
सूत्रों का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने हत्यारों की पहचान विजय वायरस यादव, छोटू गुज्जर, मिंटू, लखन, फएलाल के रुप में की है, लेकिन न ही अब तक हमलावरों को गिरफ्तार कर पाई है और न ही हत्या के कारणों का पता कर पाई है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
Leave a Reply