राष्ट्र कल देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनायेगा। सुबह साढ़े सात बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद मार्ग पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ायेंगे। प्रधानमंत्री वहां पर मौजूद लोगों को एकता की शपथ दिलायेंगे और सम्बोधित करेंगे। उसके बाद श्री मोदी विजय चौक से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाये
दिल्ली में राजपथ के आस–पास प्रमुख मार्ग कल होने वाली एकता दौड़ के कारण कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगे। इस दौड़ में करीब 15 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है। संयुक्त पुलिस आयुक्त यातायात संदीप गोयल ने बताया कि राजपथ और रफी मार्ग सुबह पांच बजे से साढ़े नौ बजे तक, जबकि जनपथ और मानसिंह रोड़ सुबह सात बजे से साढ़े नौ बजे तक आम जनता के लिए बंद रहेंगे।
Leave a Reply