-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
सरकारी आयोजनो से भाजपा का प्रचार कर रहे शिवराज: कांग्रेस
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज जारी बयान में आरोप लगाया कि जिन्होंने अपनी पूर्व की 15 वर्ष की सरकार में आयोजनों ,अभियानों ,यात्राओं के नाम पर प्रदेश के सरकारी खजाने व जनता की गाढ़ी कमाई को जमकर लुटाया ,प्रदेश को कर्ज के दलदल में धकेला ,प्रदेश के हर नागरिक को क़र्ज़दार बनाया , वह आज वही इतिहास फिर दोहरा रहे हैं।
कमलनाथ ने आज जारी बयान में आरोप लगाया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकारी खजाने से , जनता की हक़ की गाढ़ी कमाई से प्रदेश में निरंतर सरकारी आयोजन कर रहे हैं और इन आयोजनों के माध्यम से जमकर भाजपा का प्रचार किया जा रहा है ,भाजपा को जिताने की अपील की जा रही है , जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है , यह आयोजन भाजपा के आयोजन बन चुके है ,जनता यह सब खुली आंखों से देख रही है और अपनी गाढ़ी कमाई व हक के पैसे को अपनी राजनीति के लिये बर्बाद व लुटाने वाले इन भाजपा नेताओं से चुनाव में हिसाब लेगी। इन्हें बख्शेगी नहीं।
कांग्रेस भी इस मामले में चुप नहीं बैठेगी। हम चुनाव आयोग से लेकर न्यायालय व जनता की अदालत में जायेंगे और इनकी वास्तविकता बताएँगे।
श्री नाथ ने कहा कि यदि शिवराज जी को राजनीतिक आयोजन ही करने हैं ,भाजपा का प्रचार-प्रचार करना है तो उन्हें भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले इन आयोजनों को करना चाहिए व इन आयोजनों का पूरा खर्च भाजपा को उठाना चाहिए , जनता के पैसे को यूँ लुटाना व बर्बाद करना नहीं चाहिये लेकिन सरकारी खजाने से प्रदेश के उपचुनाव वाले क्षेत्रों में निरंतर भाजपा के आयोजन हो रहे हैं ,भाजपा का प्रचार प्रसार हो रहा है ,भाजपा के संभावित प्रत्याशियों को जिताने की अपील की जा रही है ,कांग्रेस को हराने की अपील की जा रही है ,इन आयोजनों के लिए सरकारी संसाधनों का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है ,भीड़ लाने के लिए बसों का अधिग्रहण किया जा रहा है ,अधिकारियों को बसों में डीजल भराने व नगद राशि देने के लिखित निर्देश दिए जा रहे हैं , पूरा सरकारी अमला इन आयोजनों के लिए झोका जा रहा है लेकिन शिवराज जी सुन ले लायी हुई भीड़ और आयी हुई भीड़ में अंतर होता है।
आज भी उनके आयोजनों के लिए तमाम सरकारी संसाधन जुटाने के बाद भी , बसों के बड़ी संख्या में अधिग्रहण के बाद भी सामने सुनने वाली भीड़ नदारद थी।
श्री नाथ ने कहा कि पता नहीं भाजपा को क्यों जनमत पर भरोसा नहीं है ? वह अधिकारियों के भरोसे चुनाव लड़ना चाहती है ,सरकारी संसाधनों के दम पर अपना प्रचार करना चाहती है ,सरकारी खजाने का दुरुपयोग अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए कर रही है ,यह पूरी तरह से असंवैधानिक व नियम विरुद्ध है।प्रदेश की जनता खुली आंखों से यह सब देख रही है ,वह चुप नहीं बैठेगी ,अपनी गाढ़ी कमाई के हो रहे दुरुपयोग के एक-एक पैसे का भाजपा से इन उपचुनावो में हिसाब व जवाब ज़रूर लेगी।
नाथ ने कहा कि आज भी शिवराज जी के भाषण , झूठी घोषणाएं अन्य सभाओं की तरह ही थे।जआज भी वे किसान कर्ज माफी से लेकर संबल योजना ,फसल बीमा योजना ,कन्या विवाह राशि योजना को लेकर झूठ परोसते रहे।
आज इंदौर के साँवेर के गाँवो में नर्मदा लाने की जिस योजना का उन्होंने शिलान्यास किया , उसकी शुरुआत हमारी सरकार ने ही की थी।
शिवराज जी के पास अपने पिछले 15 वर्षों व वर्तमान छह माह की सरकार की कोई उपलब्धि बताने को नहीं है ,इसलिए वे झूठ का सहारा लेकर कांग्रेस की 15 माह की सरकार को कोसने का काम कर रहे हैं।बेहतर हो वह अपने कामों का हिसाब किताब दें।उनके 15 साल व कांग्रेस सरकार के 15 माह के कामों को जनता के बीच में रखें और जनता को फैसला करने दे कि कौन सी सरकार बेहतर थी ?
Leave a Reply