सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जिस टाइगर का सिर काटा गया था, वह उसकी मौत के बाद कुल्हाड़ी से काटा गया था। टाइगर का सिर काटकर ले जाने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह तथ्य सामने आया है। पढ़िये रिपोर्ट।
पिछले महीने 26 जून को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डबरादेव बीट में एक टाइगर का सिर कटा शव मिला था जिससे वन विभाग अंचभित था। किसी टाइगर का सिर काटकर ले जाने की मध्य प्रदेश में पहली अनौखी घटना बताई जा रही है और शिकारियों के हौंसले बुलंद होने व वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जा रहे थे। इस घटना के बाद वन विभाग ने टीमें बनाकर टाइगर के सिर की तलाश शुरू की थी।
धांसई के दो लोगों की टाइगर के दांत के साथ गिरफ्तारी
धांसई गांव के दो युवकों कमल कुमरे और सुबन सिंह पर वन विभाग की टीम ने पूछताछ की तो उन पर संदेह हुआ। बाद में इन लोगों ने टाइगर का सिर काटने की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि टाइगर मरा पड़ा था तो उसके सिर को कुल्हाड़ी से काटकर वे ले गए थे। उसके दांत भी निकाल लिए थे। वन विभाग की टीम ने कमल व सुबन से टाइगर के दांत और सिर काटे जाने में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जप्त कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है।
Leave a Reply