सतना से भाजपा सांसद गणेश सिंह को अब अपने ही क्षेत्र में अपनी पार्टी के विधायक चुनौती देने लगे हैं। अब तक उनके खिलाफ क्षेत्र में कोई बोलने की हिम्मत नहीं जुटाता था लेकिन मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने उन्हें चुनौती दे डाली है कि वे चार बार से सांसद हैं तो बताएं कि अब तक सतना के लिए केंद्र से कौन से काम लेकर आए। प्रोटोकॉल के नाम पर अपने कामों के भूमिपूजन-शिलान्यास से बौखलाए त्रिपाठी ने यह बयान एक सार्वजनिक मंच पर दिया है।
सतना की मैहर सीट से भाजपा से विधायक नारायण त्रिपाठी इन दिनों बागी तेवर अपनाए हैं। उन्होंने पृथक विंध्य राज्य की मांग को लेकर क्षेत्र में आंदोलन छेड़ा हुआ है और इस मांग के समर्थन में इस बार वे अपने प्रत्याशियों को अलग से उतारने की रणनीति घोषित कर चुके हैं। भाजपा से असुंष्ट नारायण त्रिपाठी ने भाजपा सांसद गणेश सिंह के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है।
प्रोटोकॉल के नाम पर भूमिपूजन-शिलान्यास पर भड़के
विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि हमारे कामों के भूमिपूजन और शिलान्यास में सांसद गणेश सिंह प्रोटोकॉल के नाम पर आगे हो जाते हैं। भूमिपूजन-शिलान्यास और भाषण करके चले जाते हैं जबकि उनके द्वारा आज तक सतना जिले के लिए कोई काम केंद्र से नहीं लाया गया है। त्रिपाठी ने मीडिया से कहा कि वे सांसद का कोई भी ऐसा काम बताएं जो सतना से केंद्र सरकार से वे लेकर आए हों। एमएलए नारायण त्रिपाठी ट्रामा सेंटर के एक कार्यक्रम में आज भाषण दे रहे थे तो सांसद के हर मामले में श्रेय लेने पर वे भड़क गए और जमकर उनके खिलाफ बयानबाजी की।
Leave a Reply