मध्य प्रदेश के सतना जिले में मौजूद मुकुंदपुर वाइट टाइगर सफारी एन्ड ज़ू में की शान विंध्या की आज मौत हो गई। उसे वन्यप्राणी प्रेमियों और वन विभाग के अमले ने कंधे पर शव यात्रा निकालकर अंतिम विदाई दी और अग्नि से उसका अंतिम संस्कार किया। देखिये अंतिम यात्रा की वीडियो व तस्वीरों की झलकियां।
सतना के मुकुंदपुर वाइट टाइगर सफारी और जू में आज मातम का माहौल छा गया है क्योंकि यहां की शान मानी जाने वाली विंध्या की आज मृत्यु हो गई। वाइट टाइग्रेस विंध्या सफारी की सबली बाघिन थी जिसमें पूरे वन विभाग की जान बसती थी। आज उसके निधन की खबर के बाद वन विभाग के अमले ही नहीं वन्य प्राणियों से प्रेम करने वाले लोगों में दुख की लहर दिखाई दी। विंध्या का मुकुंदपुर ज़ू परिसर में ही विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान टॉप रैंक वन अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी भावुक मन से विंध्य की शान विंध्या के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।
विंध्या सफारी की रानी थी विंध्या मुकुन्दपर टाइगर सफारी की रानी थी। वह पहली सफ़ेद बाघिन थी जिसे यहां लाया गया था। विंध्या की उम्र लगभग 16 वर्ष थी मगर वह काफी समय से बीमार चल रही थी। विंध्या को यहां 9 नवंबर 2015 को लाया गया था। जब विंध्या मुकुंदपुर सफारी लाई गई थी तब वह आठ साल की थी। करीब 8 साल तक विंध्या को देखने वाले देश-विदेश से यहां पहुचंते रहे।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का शुक्रवार की शाम स्टेट हैंगर, भोपाल पर भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दावोस स्विट्जरलैंड से आज प्रात: नई दिल्ली पहुंचे और जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस - 23/01/2026
गणतंत्र दिवस समारोह में निकलने वाली संयुक्त परेड की फुल ड्रेस फायनल रिहर्सल 24 जनवरी को प्रात: 9 बजे लाल परेड मैदान पर होगी। पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा द्वारा रिहर्सल का जायजा लिया जाए - 23/01/2026
पुलिस महानिदेशकश्री कैलाश मकवाणा से आज प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षणरत् भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 5 अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। यह भेंट प्रशासनिक अनुभवों के आदान-प्रदान, आंतरिक सुरक्षा से जु - 23/01/2026
Leave a Reply