आप प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल 2 दिवसीय सरदार सरोवर बांध के डूब क्षेत्र के दौरे पर है। इस क्षेत्र (धार, बड़वानी, खरगोन) में 1 से 2 लाख लोगों को बिना पुर्नवास के शिवराज सरकार द्वारा जबरन हटाने की तैयारी चल रही है। आम आदमी पार्टी इनके हक़ के लिए सड़क से संसद तक आवाज़ उठाएगी।
इस दौरे की शुरुवात एक्कलवारा गांव में बैठक से हुई । इस गांव के 276 परिवारो को सरकार बिना पुर्नवास के डुबो रही है। इसके बाद कड़माल और खापरखेड़ा पंचायत की संयुक्त बैठक बुलाई गई। इन गांवों में करीब 1100 परिवार बिना किसी व्यवस्था के उजाड़े जा रहे है।
बैठकों के बाद श्री आलोक अग्रवाल ने कहा कि यहाँ सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खुली अवमानना हो रही है। जहाँ पुर्नवास किया जाने का दावा किया जा रहा है वहाँ न पानी की व्यवस्था, न कि सड़क और न ही कोई रहने की व्यवस्था है। विस्थापन होते ही भरी बरसात में लोग सड़क पर रहने का मजबूर हो जाएगे।
उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरी तरह से अन्याय हो रहा है। ऐसा अमानवीय व्यवहार किसी भी कीमत पर नही सहा जाएगा। आम आदमी पार्टी इस अन्याय के खिलाफ संसद से सड़क तक अपनी आवाज़ बुलंद करेगी।
Leave a Reply