संबल से गरीबों के नाम क्यों काटे, जवाब दें कमलनाथ-दिग्विजय: शिवराज

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बोल रहे थे कि कांग्रेस में जिनके टिकट काटे, वो मैंने कोटें हैं। दिग्विजय सिंह तुम कांग्रेस के टिकट काटों या बांटों हमें इससे मतलब नहीं है। ये बताओं की जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी तो संबल योजना के नाम क्यों कांटे? दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को जवाब देना पड़ेगा कि उन्होंने गरीबों की जिंदगी क्यों काटी? यह सवाल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राजगढ़ और गुना जनसभा में कांग्रेस नेताओं से पूछे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को राजगढ़, गुना और ग्वालियर चुनाव प्रचार पर थे। उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने संबल योजना में नाम काटे थे, वो एक-एक नाम जोड़े जाएंगे। 

10 साल मुख्यमंत्री रहे दिग्गी राजा ने राजगढ़ में पानी की व्यवस्था क्यों नहीं की?
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दिग्गी राजा से पूछना चाहता हूं कि वे दस साल मुख्यमंत्री रहे और राजगढ़ से सांसद भी रहे, आपने पानी की व्यवस्था क्यों नहीं की? मुख्यमंत्री रहते हुए वे पानी की व्यवस्था नहीं कर पाये और मामा आया तो इस क्षेत्र में मोहनपुरा और कुंडलिया बांध बन गया। एक नहीं अनेक सिंचाई परियोजनाओं का काम चल रहा है। कांग्रेस इस क्षेत्र में पानी की व्यवस्था तक नहीं कर सकी, क्यांकि कांग्रेस में ही पानी नहीं बचा है, तो जनता को पानी कहां से देती। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विकास के काम किए हैं, सड़क, सिंचाई, बिजली और पुल-पुलिया बनने के काम हो रहे हैं। राजगढ़ में मेडिकल कॉलेज और 750 बिस्तर का अस्पताल बन रहा है। आईटी भवन, छात्रावास, आदर्श महाविद्यालय जैसी अनेक सौगात भाजपा सरकार ने राजगढ़ को दी हैं। 
कांग्रेस नेताओं ने अपने घर भरे, हम गरीब बच्चों की फीस भरकर जीवन संवार रहे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में जिन गरीब भाई-बहनों के पास रहने की जमीन नहीं है, उन्हें रहने के लिए भूखण्ड देंगे और आवास निर्माण के लिए योजनांतर्गत धन भी उपलब्ध करायेंगे। कांग्रेसी केवल गरीब गरीब करते रहे, लेकिन गरीबों को निःशुल्क राशन देने का काम केवल भारतीय जनता पार्टी ने किया। उन्होंने कह कि कांग्रेस ने कभी गरीबों के इलाज की चिंता नहीं की, भारतीय जनता पार्टी ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की है। कमलनाथ जी ने विवाह योजना में 51 हजार रुपया देने की बात कही। बेटियों का विवाह हो गया, मायके से विदा भी हो गईं और उनकी गोद में भांजे-भांजी भी आ गये, लेकिन कमलनाथ जी का पैसा नहीं आया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने सिर्फ अपने घर भरे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब परिवारों के बच्चों की फीस भरकर उनका जीवन संवारने का काम कर रही है। 
समुचित विकास के लिए भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाएं
मुख्यमंत्री ने गुना जनसभा में कहा कि कमलनाथ 15 महीने मुख्यमंत्री रहे, लेकिन वह हमेशा विकास के लिए पैसों की कमी का रोना रोते थे और कहते थे कि सरकार का खजाना खाली है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकास के लिए पैसो की कमी नहीं है। स्वच्छ और सुंदर शहर बने, इसके लिए मामा का खजाना हमेशा खुला है। मैं विकास के लिए नगर पालिका और नगर पंचायत के पास पैसा भेजूंगा, इसलिए अगर भारतीय जनता पार्टी की नगर पंचायत और नगर पालिका होगी तो पैसा ठीक से खर्चा होगा। मैं आप सबको सावधान करने आया हूं कि कहीं कोई चूक ना हो जाए। मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि मध्यप्रदेश के समुचित विकास के लिए भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइये।
इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर, जिला अध्यक्ष श्री दिलबर यादव, जिला प्रभारी श्री वीरेन्द्र राणा, विधायक कुंवर राजवर्धन सिंह, श्री कुंवर कोठार, श्री बद्रीलाल यादव, श्री हरिचरण तिवारी, श्री नारायण सिंह, श्री हजारीलाल डांगी, श्री अमरसिंह यादव, श्री केदार काका सहित जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। गुना जनसभा में जिला अध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह, प्रदेश शासन के मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, सांसद श्री केपी यादव, विधायक श्री गोपीलाल जाटव, श्री रघुनंदन शर्मा, श्री हरिसिंह यादव, श्री राजेन्द्र सलुजा सहित जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today