संजू भैया परेशान होंगे तो वन विभाग की ऐसी की तैसी कर दूंगा….यह हैं MP के एक मंत्री के बोल

मध्य प्रदेश में नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से ऐसे बोल बोले जा रहे हैं जो आम व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल किए जाएं तो अपराधिक प्रकरण दर्ज करने में कोई देरी नहीं होगी। इसी तरह शिवराज सरकार के एक मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने एकबार फिर खुलेआम सरकारी विभाग को ऐसी की तैसी करने की चेतावनी दी है। इसके पहले वे मुख्य सचिव के लिए भी इसी अंदाज में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं।

वन विभाग में जंगल के पहरेदारों के लिए मुसीबत है कि वे करें तो क्या करें। बुरहानपुर में पिट रहे हैं लटेरी में उनके खिलाफ हत्या के मामले तक दर्ज हो गए और अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पूरे वन विभाग की ऐसी तैसी करने की धमकी सार्वजनिक मंच से दे रहे हैं। इनके लिए एक तरफ कुआ और दूसरी तरफ खाई है।
मंत्रीजी ने क्या कहा पढ़िये
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पिछले दिनों गुना वन मंडल के नार्थ गुना रेंज के खेरीखाता ( बमोरी विधानसभा का हिस्सा है ) में एक सभा को संबोधित किया था। इस सभा में पंचायत मंत्री सिसोदिया ने सार्वजनिक मंच से वन विभाग के कर्मचारियों को खरी-खोटी सुनाई थी. उसका ऑडियो अब जंगल महकमें के आला अफसर से लेकर बीटगार्ड के बीच वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया सार्वजनिक मंच से वहां मौजूद रेंजर और डिप्टी रेंजरों को वन विभाग के प्लांटेशन की जमीन को मोड़ने के लिए आदेश दे रहे हैं. वे यह कह रहे है कि ‘प्लांटेशन की जमीन का एलाइमेंट टेढ़ा कर दें ताकि किसानों की जमीन बची रहे’. वायरल ऑडियो में सिसोदिया यह भी कह रहे हैं कि ‘हमारे किसान जो जमीन 25-50 सालों से जोत रहे हैं, उन्हें कोई परेशानी नहीं होना चाहिए. यदि किसान परेशान होंगे तो संजू भैया परेशान होंगे. अगर संजू भैया परेशान हुए तो पूरे वन विभाग की ऐसी कि तैसी कर दूंगा.’ ऑडियो में सिसोदिया दूसरी बार यह कह रहे हैं कि प्लांटेशन की जमीन टेढ़ी कर ले ताकि किसानों की जमीन बची रहे. इसके साथ ही सिसोदिया ने ऑडियो में किसानों को भी हिदायत दी. पंचायत मंत्री ने किसानों से कहा कि नई जमीन न जोते नहीं तो मैं भी आपको नहीं बचा पाऊंगा. पंचायत मंत्री ने डिप्टी रेंजरों को भी मंच के बगल में बुलाकर उन्हें हड़काया कि डिप्टी रेंजर साहब तुम्हारे खिलाफ भी बहुत सारी शिकायतें आ रही है. सिसोदिया के ऑडियो वायरल होने के बाद से गुना वन मंडल का मैदानी अमला दहशत में है.
अतिक्रमण की चपेट में गुना के जंगल
वन विभाग की खाता-बही में गुना वन मंडल में राजनीतिक हस्तक्षेप से वन भूमि पर बेजा कब्जा कर खेती-किसानी की जा रही है. पिछले वर्ष अतिक्रमण हटाया गया तो डीएफओ एसडीओ रेंजर तक के तबादले कर दिए गए. पंचायत मंत्री सिसोदिया के बमोरी विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश लोग वन भूमि पर कब्जा कर खेती-बाड़ी कर रहे हैं. गुना डीएफओ हेमंत रैकवार का कहना है कि यहां के जंगलों का सफाया हो गया है, इसलिए यहां अतिक्रमण हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today