प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद दोनों पर लोकतंत्र के अपमान का आरोप लगाया है। आज बिहार में छपरा के मढौरा में एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि पिछले बीस वर्ष में बड़े भाई और छोटे भाई ने बिहार को तबाह कर दिया है और राज्य की आर्थिक वृद्धि पटरी से उतर गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री लालू और श्री नीतीश बिहार की जनता के सपनों को और अधिक नहीं कुचल सकते क्योंकि अब राज्य की जनता जाग चुकी है। श्री मोदी ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य विकास है और बिहार को इसकी सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि विकास ही वह मंत्र है, जिससे राज्य की सभी समस्याओं का हल हो सकता है।
श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बिहार के युवकों को नौकरी के लिए बाहर जाना पड़ता है।
ये बाहरी की बात करने वालों से मैं ये पूछना चाहता हूं, ये मेरा अकूत संपत्ति, ये मेरे बिहार की ताकत, ये मेरे बिहार का सपना, ये मेरे बिहार के नौजवान उनको बाहरी बनने के लिए आप जो लोगों ने मजबूर किया है। 25 साल में दो-दो पीढि़यों को आपने तबाह कर दिया।
प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास के लिए बिजली, पानी और सड़क का तीन-सूत्री फार्मूलादिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री नीतीश और श्री लालू उनसे काम का हिसाब मांग रहे हैं, जबकि पहले उन्हें राज्य की जनता को बताना चाहिए कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बिहार के लिए क्या किया है। प्रधानमंत्री ने लोगों से पूछा कि क्या बिहार तांत्रिक की मदद से विकास करेगा? श्री मोदी ने आरजेडी को राष्ट्रीय जादू टोना दल का नाम दिया।
Leave a Reply