श्री एन० श्रीनिवासन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। उन्हें इस पद से हटाने का फैसला मुंबई में आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में लिया गया। बोर्ड अब परिषद के पास इस परिवर्तन की सिफारिश भेजेगा।
श्रीनिवासन को पिछले वर्ष जून में दो वर्ष की अवधि के लिए अध्यक्ष बनाया गया था। अब उनके कार्यकाल की शेष अवधि तक का काम क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष श्री शशांक मनोहर संभालेंगे। मनोहर अगर आई सी सी बैठकों में भाग नहीं ले पाते हैं तो शरद पवार भारत के प्रतिनिधि होंगे।
इस बीच, हितों के टकराव के मसले पर कड़ा रूख अख्तियार करने के साथ अपने वादे के अनुरूप आपरेशन क्लीन अप के अंतर्गत बी सी सी आई ने आज कई सुधारों का ऐलान किया। बी सी सी आई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने बैठक में कहा कि इनमें एक रिटायर्ड जज की न्यायमित्र के तौर पर नियुक्ति शामिल है।
जस्टिस ए.पी.शाह को न्याय मित्र बनाया गया है। जो हितों के टकराव की किसी भी शिकायत पर जांच करेंगे।
श्री रवि शास्त्री को हितों में टकराव के कारण आई पी एल की गवर्निंग कांउसिल से हटा दिया गया है। राजीव शुक्ला को आई पी एल के अध्यक्ष पद पर बनाये रखा गया है।
Leave a Reply