श्रीमहाशिवपुराण कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले का आज जन्मोत्सव है और उनके अनुयायी देशभर से सीहोर में जमा हो गए हैं। भोपाल में कथा संपन्न कराने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर में जन्मोत्सव आयोजन के लिए पहुंच चुके हैं लेकिन उनके पहुंचने के पहले ही मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में करीब दस हजार वर्गफीट में लगाया डोम पंडाल भीड़ से भर गया था। सैकड़ों अनुयायी आज सीहोर और पहुंचेंगे और शाम को प्रसिद्ध गायक हसंराज रघुवंशी भगवान शिव भक्ति के गीतों के बीच पंडित मिश्रा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आज पंडित प्रदीप मिश्रा के जन्मोत्सव का आयोजन हर साल की तरह मनाए जाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में करीब दस हजार फिट का भव्य डोम लगाकर पंडाल तैयार किया गया है। मंच पर कैलाश पर्वत की झांकी सजी है। कार्यक्रम को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया व श्रद्धालुओं-वीआईपी की व्यवस्था के बारे समिति के पदाधिकारी समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा और मनोज दीक्षित मामा आदि से चर्चा की। यूपी-राजस्थान के कलाकारों ने सजाया मंच विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित के मुताबिक कुबेरेश्वरधाम पर आज शाम प्रसिद्ध गायक की शानदार प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए मंदिर परिसर में भव्य डोम का उत्तरप्रदेश और राजस्थान आदि राज्यों के कलाकारों द्वारा मंच को सजाया है। कलाकारों ने कैलाश पर्वत की तर्ज पर मंच पर झाकी सजाई है। कार्यक्रम का प्रसारण लाइव भी होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply