भोपाल के यंग फिल्म मेकर्स ने एक नई थीम पर शॉर्ट फिल्म गलती बनाई है जिसका प्रथम प्रदर्शन आज कलाकारों के मध्य एमपी नगर में किया गया। एक रेप की शिकार हुई बेटी को जिंदगी भर एक बोझ लादने को विवश होना पड़ता है।
हमारे समाज का नजरिया ही ऐसा होता है जो किसी बेकसूर को हीन मानने लगता है। क्या कोई भी एक्सीडेंट का दुख जीवन भर पालता रहे? इस आशावादी कथानक पर युवा कलाकारों ने सशक्त अभिनय से फिल्म को संवारा है। आज लघु फिल्म “गलती” का प्रीमियम के.एल. म्यूजिकल हॉल एमपी नगर में हुआ। फिल्म समाज की पारंपरिक सोच पर आघात करती है।
फिल्म का निर्देशन शुभम पांडेय और प्रभात पोद्दार ने किया है। फिल्म को शूट अथर्व सोनी ने किया है। फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं में श्रेया यति, यूनुस, प्रभात पांडे, लिपिका चक्रवर्ती, अशोक कुमार,अमनी शिवकुमार, वरुण जैन ,कृष्णा सोनी, श्रेयस ,शर्मिष्ठा कार्तिक नाईक शामिल हैं। यूट्यूब पर द आई रानिकल्स का यह क्रिएशन अपलोड किया गया है। दस मिनिट की इस फिल्म में पटकथा लेखन का कार्य श्रेयस और वाइस ओवर शर्मिष्ठा ने किया। सिनेमेटोग्राफर अथर्व सोनी हैं जो पहले भी कई शॉर्ट फिल्म्स के लिए कैमरा हैंडल कर चुके हैं।
Leave a Reply