-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
शिशु मृत्यु दर में मध्यप्रदेश देश में नम्बर वन पोजीशन पर- जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने हमीदिया अस्पताल में नवजात बच्चों के मौत का मामला छाया रहा। पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की यह हालत है कि प्रदेश के कमजोर स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों को ही बीमार कर दिया।
उन्होंने सदन में कहा कि वह बच्चों के संवेदनशील विषय पर बोल रहे है। पिछले दिनों राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में जिस तरह नवजात बच्चों की मौत हुई उसके बाद मंत्री महोदय से पूछे गए सवाल के जबाब में यह सामने आय़ा कि 2015-16 में 84,691 से सख्या बढकर 2019-20 में 1.12 लाख हो गई इसे उपलब्धी माने कि प्रति वर्ष शिशु उपचार की संख्या में वृद्धि हो रही है। पटवारी ने कहा कि यह तो ऐसे हो गया कि शमशान का उद्घाटन करे ओर प्रति वर्ष दाह संस्कार की बढने वाली संख्या पर अपनी पीट थपथपाये।
जीतू पटवारी ने कहा कि यह चौंकाने वाले आंकडे बताते है कि प्रतिवर्ष इन गहन चिकित्सा इकाई में 14 से 15 प्रतिशत बच्चे मर रहे है। यह संख्या घट क्यों नही रही है। हर 6 में से 1 बच्चा मर रहा है समझ में नही आता वहां इलाज हो रहा है या मजाक हो रहा है। गहन चिकित्सा इकाई इसलिये बनाई गई की शिशु मृत्यु दर घटे, देश में पहला स्थान का जो कलंक हमारे माथे पर लगा है वह मिटे लेकिन ऐसा नही हो रहा। शिशु मृत्यु दर में प्रदेश देश में नम्बर वन पोजीशन में है। जब हमारी गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में मृत्यु दर 15 प्रतिशत है तो कुल मृत्यु दर कितनी प्रतिशत होगी आप अंदाज लगा सकते है ? पटवारी ने कहा कि शिशु स्वास्थ एवं शिशु पोषण में हम पूरी तरह असफल रहे है फेल हो गये है गहन चिकित्सा इकाई में मौत का प्रतिशत कम नही होना इसका जीता जागता उदाहरण है। वही हमीदिया अस्पताल आपकी असफलता का जीता जागता उदाहरण है जहां आज तक किसी भी चीज की जबावदेही ही तय नही हो पायी है। चाहे वह रेमडीसीवर इंजेक्शन के चोरी का मामला हो चाहे हमीदीया में नवजात शिशु की मृत्यु का मामला हो।
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि मैंने स्वास्थ्य मंत्री मंत्री जी से चार प्रश्न किए थे जिसका समुचित उत्तर वह सदन में नहीं दे पाए। जिसमें पहला प्रश्न है कि प्रदेश के पिछले पॉच वर्षो में नवजात शिशु जन्म की संख्या क्या है। तथा उसमें से कितने मृत हुये साथ ही प्रदेश की सम्पूर्ण एसएनसीयू में शिशु रोग चिकित्सक, स्किल स्टॉफ नर्स के कितनी स्थाई पद स्वीकृत है व कितने पद भरे है, कितने पद खाली है। वही दूसरा प्रश्न है कि हमीदिया अस्पताल आग किस दिनांक को लगी तथा किस अधिकारी पर कार्यवाही किस दिनांक को की गई कार्यवाही में 4 से 5 दिन का विलंब का कारण क्या है आग पर काबू कितने समय में पाया गया तथा उस वक्त कितने बच्चे भर्ती थें तथा आज दिनांक तक उसमें से कतने मृत्यु हुई तथा हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के उपहार सिनेमा आग्निकांड के संदर्भ में मालिकों को दी गई सजा के आदेश अनुसार पुलिस में प्रकरण क्यों नही दर्ज किया गया। जॉच का प्रतिवेदन विधान सभा के पटल पर कब रखा जायेगा व क्या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से सरकार इस कांण्ड की जॉच करायेगी।
जबकि लगभग 2 माह बीत जाने के पश्चात भी क्या हमीदिया अस्पताल के द्वारा फायर सेफ्टी की एन.ओ.सी प्राप्त की गई है या नही साथ ही प्रदेश के अन्य कितने जिला चिकित्सालयों में नगर निगम/ नगर पालिका से फायर सेफ्टी के संबंध में एनओसी प्राप्त नही की गई है ? एन.ओ.सी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई एवं फायर सेफ्टी के उपकरण भी अभी तक क्रय किए गए अथवा नहीं यह भी स्पष्ट किया जाए। और हमीदिया अस्पताल में हुये आग्निकांण्ड में नवजात शिशु की जलकर मौत हुई एवं जो घायल हुये सरकार ने उन परिवारों को कितना-कितना मुआवजा दिया। इस पर आज तक सरकार मौन है।
Leave a Reply