-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
शिवराज के मंत्री महेंद्र सिसौदिया ने अपने नेता को प्रभू बताते-बताते खुद को भगवान करार दिया, पढ़िये और सुनिये पूरा बयान

राजनीति में हर कार्यकर्ता-नेता का कोई न कोई आका होता है लेकिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लगभग अधिकांश समर्थक छोटा-बड़ा नेता उन्हें अपना नेता नहीं बल्कि ईश्वर मानता है। मंत्री भी इसी कड़ी में शामिल हैं और वे इसे सहर्ष स्वीकार भी करते हैं। सोशल मीडिया पर शिवराज सरकार के मंत्री महेंद्र सिसौदिया ने एकबार फिर सिंधिया को न केवल अपना ईष्ट बताया बल्कि खुद को भी भगवान करार दिया है। आपको बता रहे हैं सिसौदिया ने क्या कहा।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पिछले दिनों शिवराज सरकार के मंत्री और सिंधिया समर्थक महेंद्र सिसौदिया को खुली चुनौती दी थी जिसका आज सिसौदिया ने सोशल मीडिया पर पलटवार किया है। वे नेता प्रतिपक्ष को जवाब देते-देते यह भूल बैठे कि वे किस तरह अपने नेता और खुद को ईश्वर घोषित कर रहे हैं। सिसौदिया ने बयान में डॉ. गोविंद सिंह के कथन को दोहराते हुए कहा कि उन पर नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि वे सिंधिया के नौकर हैं, चमचे हैं और चापलूस हैं।
सिसौदिया ने सिंधिया को राम, खुद को हनुमान कहा
नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह के बयान का जवाब देते हुए सिसौदिया ने कहा है कि सिंधियाजी मेरे भगवान राम की तरह हैं और वे उनके हनुमान हैं। सेवक का काम है कि अपने प्रभू के कार्य को करे। उनके संकल्प को पूरा करे। सिसौदिया ने नेता प्रतिपक्ष की राघौगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र व पूर्व मंत्री विधायक जयवर्धन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जयवर्धन सिंह पहले मूल सिंह के पुत्र हीरेंद्र बंटी बना से निपट लें, फिर मेरा नंबर आएगा। गौरतलब है कि मूल सिंह वह व्यक्ति थे जो दिग्विजय सिंह के काफी करीबी रहे और उनके पुत्र बंटी बना विरोध में खड़े हो गए हैं।
Leave a Reply