गंगोत्री से शिवरंजनी तिवारी जिस पदयात्रा पर निकली थीं, उसका सच आज सामने आया। वे तेल का विज्ञापन करती हुई गाड़ी में यात्रा करते हुए छतरपुर पहुंचीं। उनकी गाड़ी में बैठे और गाड़ी के तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ते हुए वीडियो वायरल हुए हैं। पदयात्रा पर उठ रहे सवालों को लेकर पढ़िये यह रिपोर्ट।
शिवरंजनी तिवारी की गंगोत्री से बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर तक की पदयात्रा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और उन सवालों को साबित करने के लिए कुछ वीडियो भी वायरल हुए जिनमें शिवरंजनी को एक कार में बैठकर उसमें फर्राटे से सड़क पर गुजरते दिखाया गया है। यह गाड़ी साधारण गाड़ी नहीं है बल्कि इस गाड़ी पर हरिद्वार के एक तेल का विज्ञापन भी किया जा रहा है।
योगिराज ने एथलीट की क्षमता बताते हुए पदयात्रा पर सवाल खड़े किए
जगतगुरू शंकराचार्य ज्योतिष पीठ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वतीजी महाराज के मीडिया प्रभारी डॉ. शैलेंद्र योगिराज ने भी पत्रकारों से छतरपुर में चर्चा के दौरान आरोप लगाए। उन्होंने सवाल उठाया कि कोई भी व्यक्ति एक दिन में सुबह चार घंटे और शाम चार घंटे पदयात्रा 40 किलोमीटर नहीं कर सकता है। कोई एथलीट भी यह दूरी चार घंटे सुबह व चार घंटे शाम की पदयात्रा में पूरी नहीं कर सकता है।
Leave a Reply