देवास के लक्ष्मी मार्ग स्थित सरकारी माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-3 को यहीं के शिक्षकों ने आपसी सहयोग से संवार दिया है । शिक्षकों ने स्कूल में न सिर्फ लोहे के गेट लगवाये बल्कि रंगाई-पुताई से लेकर बरामदे में आकर्षक और प्रेरक चित्रकारी भी करवाई। स्कूल परिसर में सुंदर गमले रखवाए। स्कूल में बिजली के लिए लाइन फिटिंग करवाई और गर्मी में बच्चों को राहत देने के लिए छ: पंखे भी लगवाए हैं। कुछ दिन पहले तक स्कूल की स्थिति बेहद खराब थी। विद्यालयीन स्टाफ को अच्छा नहीं लगता था। बैठक में चर्चा की तब यह तय हुआ कि सब मिलकर स्कूल को सुन्दर बनाएंगे। सब ने सब के लिये काम बांट लिये। इसके बाद आठ शिक्षकों ने मिलकर स्वेच्छा से धनराशि इकट्ठा की। कुल 40 हजार रूपए इकट्ठे हुए। विद्यालय में 160 विद्यार्थी हैं।
Leave a Reply