मध्य प्रदेश के शासकीय स्वशासी चिकित्सा एवं दन्त चिकित्सा महाविधाविधालयों का शासकीय दर्जा ख़त्म कर प्राधिकरण द्वारा संचालित करने के विरोध में धरना प्रदर्शन दोपहर 1.30 बजे गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय के पोर्च पर एवम प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन दोपहर 2 बजे गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में को किया जायेगा.
मध्यप्रदेश शासन बर्तमान में संचालित समस्त चिकित्सा/दन्त महाविद्यालयों की स्वायतत्ता समाप्त कर एवं नवीन प्रस्तावित महाविद्यालयों को समाहित करते हुए संचालन करने हेतु उपरोक्त बिल द्वारा प्राधिकरण का गठन करने जा रही है वर्तमान में संचालित स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय MCI मान्यता प्राप्त एव सुचारू संचालित हैं. बर्तमान समय में कार्यरत मध्य प्रदेश में संचालित निगम/मंडल/प्राधिकरण की हालत को देखते हुए इस बात का पूर्ण संभावना है कि शासन के द्वारा प्राधिकरण बन जाने के बाद में मध्यप्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो जाएगी . बर्तमान में चल रहे सभी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय स्वशासी बनने के बाद से इन शासकीय महाविद्यालयों की निरंतर प्रगति (MCI मापदंड/शैक्षिण स्तर/चिकित्सा सेवाएं ) हो रही है. प्राधिकरण बनने के पश्चात यह जो स्तिथि है, इसमें कठिनाइयाँ आने की की पूर्ण संभावना है इसलिए 19/7/2017 को गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय के पोर्च के सामने गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय के समस्त चिकित्सा शिक्षक, छात्र, जूनियर डॉक्टर्स, नर्सिंग एसोसिएशन, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ विशाल धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शित करेंगे .
Leave a Reply