-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
शहडोल में CM शिवराज ने मजदूरों से हालचाल पूछे तो बूढ़ी अम्मा से जामुन खरीदकर खाये

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनशीलता आज शहडोल में भी सामने आई। वे वहां न केवल काम कर रहे मजदूरों के बीच पहुंचकर उनसे हालचाल जानते दिखाई दिए तो सड़क किनारे जामुन बेच रही बूढ़ी अम्मा के ठेले पर पहुंचकर उससे जामुन खरीदकर खाते भी नजर आए। सुनिये वीडियो के माध्यम से सीएम के ये संवेदनशील के उन क्षणों को।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रविवार को शहडोल दौरे पर पहुंचे थे, जहां 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर एक कार्यक्रम में शामिल होने मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे शिवराज सिंह काफी संवेदनशील नजर आए और उन्होंने राह से गुजरते हुए अपने नन्हें भांजे-भांजियों व लाड़ली बहनों के अलावा कुछ कमजोर वर्ग के लोगों व मजदूरों के हाथों में हाथ लेकर दुख-दर्द जाने और उनकी खैरियत के बारे में पूछताछ की।
मजदूरों के बीच पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री शहडोल के पकरिया गांव में भरी दोपहरी में मजदूरों को काम करते देख उनके बीच पहुंच गए। सीएम चौहान को अपने बीच देख काम कर रहे मजदूरों के चेहरों पर खुशी और आनन्द का ठिकाना न रहा। उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी। सीएम ने मजदूर भाई-बहनों से चर्चा कर उनके हाल चाल जान आत्मीय संवाद किया। मजदूरी कर रही बहनों से संवाद कर लाड़ली बहना योजना के बारे में जानकारी ली और फिर मजदूरों के साथ सीएम ने फोटो भी खिचाईं।
सीएम ने पूछा- अम्मा कैसे दिए जामुन
सड़क के किनारे बैठकर जामुन बेच रही महिला को देख सीएम खुद को रोक न सके। पैदल सड़क पार कर जामुन बैच रही अम्मा के पास पहुँचे, जामुन भी चखे और उनके हाल चाल भी जाने। जितनी खुशी और प्रसन्नता अम्मा के चेहरे पर झलक रही थी, उतने ही खुश दिखे मुख्यमंत्री। इस बीच सीएम ने वहाँ छोटे- छोटे बच्चों से भी संवाद किया।
फुटबॉल खेलते बच्चों के बीच मुख्यमंत्री
बच्चे मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे, तभी सीएम भी उनके बीच पहुँच गए, फुटबॉल खेलते बच्चों से आत्मीय मुलाकात की। उनके परिवार और खेल गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। बच्चों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।
बहनों हमें गरीब नहीं, लखपति बनना है
इसी बीच गाँव में सड़क किनारे खड़ी महिलाओं के बीच पहुँच, आजीविका मिशन की बहनों से संवाद किया। महिलाओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी ली और कहा की बहनों हमें गरीब नहीं रहना, लखपति बनना है। इस अवसर पर सीएम ने बहनों से लाड़ली बहना योजना के सबंध में बात कर उनके खुश रहने की कामना की।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, व्यापार
Tags: bhopal breaking news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, Bhopal news headlines, bhopal news in hindi, breaking news, hindi breaking news, MP Breaking news, MP NewsMP Breaking news
Leave a Reply