सरकार शराब ठेकों से अपना खजाना भरती है और ठेकेदारों को ठेका देने के बाद आंख बंद कर लेती है। कई बार ठेकेदार की गलत गतिविधियों का विरोध नहीं होता तो लोग परेशानियां झेलते रहते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसी पहल करते हैं जो उदाहरण बन जाती है। ऐसा ही उदाहरण भोपाल के कटारा क्षेत्र की रहवासी बस्ती के लोगों ने पेश किया और बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध बार खोलकर शराब परोसने वाले असरदार व्यक्ति की करतूतों को उजागर करने के लिए न जाने कहां-कहां गए। नतीजा आज उसका उदाहरण बन गया है।
कटारा हिल्स की रजत गोल्डन कॉलोनी के मुख्य द्वार पर सरकारी जमीन पर करीब 2000 वर्गफुट की अवैध बार का संचालन शुरू हुआ था। यहां बांस की टटिया लगाकर केबिन का आकार दिया गया था। इन केबिन में शराब परोसी जा रही थी। यह बार रहवासी बस्ती के प्रवेश द्वार पर ही थी तो कॉलोनी और आसपास की दूसरी बस्ती के लोगों ने एकत्रित होकर इसका विरोध किया।
एक दिन में प्रशासन को एक्शन लेना पड़ा
अवैध बार संचालन की शिकायत लेकर कॉलोनी के रहवासी जिला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर, राज्य मानव अधिकार आयोग में मंगलवार को गए थे। उन्हें बार के वीडियो बताए गए और सरकारी जमीन पर कब्जे की तस्वीरें दिखाई गईं। आज प्रशासन की टीम वहां पहुंची और बार के अवैध कब्जों को तोड़ दिया।
Leave a Reply