मध्य प्रदेश पुलिस अपराधियों-शराब कारोबारियों के आगे कैसी असहाय है, यह बीती रात भोपाल में एक शराब की दुकान के सामने पुलिसकर्मी की लाठियों से पिटाई की घटना से उजागर हो गया। हालांकि रातों-रात आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें थाने में लाया गया तो कोर्ट जाने के पहले आरोपी सड़क पर यह कहते निकले कि पुलिस हमारी बाप है, ऐसी गलती अब नहीं करूंगा। पढ़िये रिपोर्ट।
भोपाल में शराब कारोबारियों के हौंसले बुलंद हैं। बीती रात को अयोध्या नगर इलाके में एक शराब की दुकान के सामने एक पुलिस कर्मी की शराब कारोबारियों के कर्मचारियों ने लाठियों से जमकर पिटाई की। पुलिसकर्मी जमीन पर गिर गया तो भी उसे वे पीटते रहे। पुलिसकर्मी की पिटाई के बाद पुलिस ने अपना आक्रामक चेहरा दिखाया और तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की। उन्हें अदालत में पेश करने के लिए ले जाते समय सड़क पर जुलूस निकाला गया तो उनकी चाल बता रही थी कि पुलिस ने उनका थाने में अच्छा स्वागत सत्कार किया है। जो लोग रात के अंधेरे में पुलिस वाले को पीट रहे थे वे बोले पुलिस हमारी बाप है, ऐसी गलती अब नहीं करूंगा।
Leave a Reply