जाने माने वैज्ञानिक पी एम भार्गव ने अपना पद्मभूषण सम्मान लौटाने का फैसला किया है। उन्होंने बौद्धिक और तार्किक क्षमता पर प्रहार के खिलाफ यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि देश में असहमति की गुंजाइश घटती जा रही है। श्री भार्गव हैदराबाद के विख्यात अनुसंधान संस्थान सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मोलिक्यूलर बॉयोलोजी के संस्थापक निदेशक हैं। विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें 1986 में पद्मभूषण से अलंकृत किया गया था। श्री भार्गव साहित्यिक सम्मान लौटा रहे लेखकों के समूह में शामिल होने वाले पहले वैज्ञानिक हैं।
107 वरिष्ठ वैज्ञानिक कल एक ऑनलाइन वक्तव्य पर हस्ताक्षर कर लेखकों, कलाकारों और वैज्ञानिकों के विरोध में शामिल हुए। इसके बाद श्री भार्गव ने पुरस्कार लौटाने का निर्णय लिया है।
Leave a Reply