वेतन के लिये तरस रहे जनपद पंचायतकर्मी, सफाईकर्मी भी वंचित

रायसेन जिले में जनपद पंचायतकर्मी, सफाईकर्मी वेतन के लिये तरस रहे हैं। मामले में मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव सहित जिले के राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से सात दिन में जवाब मांगा है।

मामला कुछ यूं है कि रायसेन जिले की जनपद पंचायत सांची 83 ग्राम पंचायतों में राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विकास के लिये सरकारी राशियों का आवंटन करने की जिम्मेदारी उठा रही है। परंतु जनपद पंचायत कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों सहित सफाईकर्मी भी लगभग नौ माह से वेतन की बाट जोह रहे हैं, परंतु इन्हें वेतन नहीं मिलने से इनके सामने परिवार का पालन पोषण करने का संकट आ गया है।

जानकारी के अनुसार सांची जनपद पंचायत के अधीन 83 ग्राम पंचायतें आती हैं। यहां शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन कराने का जिम्मा इसी जनपद पंचायत के उपर है, परंतु इस कार्यालय में कई कम्प्यूटर आॅपरेटर, भृत्य, सफाईकर्मी एवं दैनिक वेतनभोगी के रूप में लगे हुये हैं, इन्हें वेतन नहीं मिला है। जबकि यह कर्मचारी शासकीय समय से भी अधिक समय तक अपने कार्य में जुटे रहते हैं। इतना ही नहीं जब-जब इन कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ती है, तब-तब चाहे दिन हो या रात, इन्हें काम पर बुला लिया जाता है। यह कर्मचारी भी अधिकारियों के आदेश का पालन करते हुये कार्य में जुटे रहकर वेतन का इंतजार ही करते रहते हैं। जबकि यहां कार्यरत स्थाई अधिकारी-कर्मचारी बड़ी शान-शौकत से अपना व अपने परिवार का पालन करते हैं और संविदा व दैनिक वेतनभोगी वेतन के लिये तरसते रहते हैं।

इस बारे में सीईओ, जनपद पंचायत, सांची का कहना है कि अभी हमारे पास राशि नहीं है जिस कारण यह वेतन लंबित है। तत्कालीन सीईओ द्वारा जनपद पंचायत की लगभग सवा करोड़ रूपये की धनराशि राज्य शासन को सरेंडर कर दी गयी, जिससे यह समस्या खड़ी हुई है। यदि वह धनराशि रहती, तो हम उसके ब्याज से ही इन कर्मचारियों का वेतन भुगतान कर देते। हम प्रयास कर रहे हैं कि शीघ्र ही राज्य शासन से राशि आवंटित करवाकर अगले दस-पंद्रह दिन में इन सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today