श्योपुर जिले में आयोजित सिंधिया की रैली में मंच पर भीड़ बढ़ जाने के कारण सभा का मंच गिर गया। इसके कारण मंच पर मौजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित नेता गिर पड़े। इधर मंच गिर जाने के बाद सभा में भगदड़ मच गयी। अफरा तफरी का माहौल हो गया। गौरतलब है की ज्योतिरादित्य सिंधिया बीरपुर में आयोजित किसान आक्रोश रैली में हुए शामिल होने पहुंचे थे। इस रैली में जबरदस्त भीड़ थी। घटना के बाद विधायक राम निवास रावत ने माइक संभलकर कार्यक्रम को फिर से शुरू कराया। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार पर सिंधिया ने तीखे हमले करते हुए को सरकार को जनविरोधी, किसानविरोधी, युवाविरोधी बताते हुए मध्यप्रदेश के आमजनों का जीवन बर्बाद करने वाली सरकार बताया।
वहीं किसानों की दुर्दशा के लिये भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराराते हुए सिंधिया ने कहा जो सरकार मासूम किसानों पर गोलियां चलवा सकती है उनकी हत्या करवा सकती है ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं।
Leave a Reply