अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अब कर्नाटक चुनाव से निपटकर मध्य प्रदेश पर ताकत झोंकने जा रही है। इस कड़ी में आज उसने प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल को चार नहीं पांच सह प्रभारी सौंपने का फैसला किया तो चुनाव की तैयारियों पर नजर रखने के लिए चार पर्यवेक्षक भी दिए हैं। पढ़िये अब एआईसीसी ने एमपी में कैसी बढ़ाई संगठन की ताकत।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मध्य प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया है कि एआईसीसी ने सह प्रभारी के रूप में पांच साथियों को उन्हें दिया है। वहीं, चुनाव की तैयारियों पर नजर रखने के लिए भी चार पर्यवेक्षक दिए हैं। बताया जाता है कि अग्रवाल के सह प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी को एआईसीसी ने वापस बुला लिया है। उनके स्थान पर दो नए सह प्रभारी संजय दत्त और शिव भाटिया को मध्य प्रदेश में अग्रवाल के साथ किया गया है।
चुनावी तैयारियों पर पर्यवेक्षकों के माध्यम से एआईसीसी रखेगी नजर
एआईसीसी ने मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अपने चार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है जो चुनाव तैयारियों की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रदेश प्रभारी व एआईसीसी को करेंगे। इन पर्यवेक्षकों में अर्जुन मोढ़वाडिया, सुभाष चौपड़ा, कुलदीप सिंह राठौर और प्रदीप तमता शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक आमतौर पर चुनाव ऐलान होने के बाद नियुक्त किए जाते हैं लेकिन एआईसीसी ने इस बार प्रदेश की परिस्थितियों को गंभीरता से लेते हुए पर्यवेक्षकों को काफी पहले भेजने का फैसला किया।
पांच सह प्रभारी से एआईसीसी की निगरानी
उल्लेखनीय है कि एआईसीसी ने पिछले साल महासचिव मुकुल वासनिक के स्थान पर पाने जयप्रकाश अग्रवाल को प्रभारी बनाया गया था। वासनिक दीपक बाबरिया के बाद प्रभारी बनाए गए थे लेकिन उनके द्वारा मध्य प्रदेश में विशेष रूचि नहीं ली गई। वे पूरे कार्यकाल में दो या तीन बार ही मध्य प्रदेश दौरे पर आए थे। मध्य प्रदेश में सरकार बनने और फिर गिरने की वजह से एआईसीसी इस बार विशेष ध्यान दे रहा है और अब तक प्रदेश प्रभारी की मदद के लिए चार सह प्रभारी हुआ करते थे जो अब पांच कर दिए गए हैं। यही नहीं चार पर्यवेक्षक भी भेजे जा रहे हैं। इस तरह मध्य प्रदेश में एआईसीसी के दस प्रतिनिधि एक समय में मौजूद रहेंगे।
Leave a Reply