मध्य प्रदेश में जिस तरह नए साल की शुरुआत में बधाई संदेशों के साथ कमलनाथ सरकार के पोस्टर-बैनर लगे थे, वैसे अब प्रदेश में कई विधानसभा क्षेत्रों में दीवारों व सोशल मीडिया भावी कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार शुरू हो गया है। सीएम चयन को लेकर तब जिस तरह से कांग्रेस की रीति-नीति के बयान आए थे अब विधानसभा प्रत्याशियों को रोकने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अनुशासन का भय दिखाना पड़ा है।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और इसके लिए भाजपा-कांग्रेस दोनों में ही प्रत्याशी की दौड़ में दावेदारों की लंबी लाइन है। दोनों ही दलों द्वारा अभी किसी भी दावेदार को नाराज नहीं करने की रणनीति पर काम किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस में कुछ दावेदारों ने संभावित प्रत्याशी के रूप में कई तरह से अपने अपने क्षेत्र में प्रचार अभियान सा छेड़ दिया है। दीवार लेखन से लेकर सोशल मीडिया पर अपने आपको संभावित प्रत्याशी के रूप में स्वयंभू प्रचार में ये दावेदार जुटे हैं।
पीसीसी ने जिला अध्यक्षों-प्रभारियों को लिखा पत्र एक-एक विधानसभा क्षेत्र से कई दावेदार हैं और कुछ जगह दावेदारों ने संभावित प्रत्याशी के रूप में अपना प्रचार शुरू कर दिया तो उनके प्रतिद्वंद्वियों की शिकायतें भोपाल तक पहुंचने लगीं। जिन नेताओं ने मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने की पार्टी की नीति से अलग जाकर पोस्टर-बैनर लगाए थे, उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ने से बचा गया था लेकिन अब विधानसभा क्षेत्रों में अपने आपको संभावित प्रत्याशी लिखकर प्रचार करने वालों को रोकने के लिए पीसीसी की तरफ से जिला अध्यक्षों-प्रभारियों को पत्र लिखा गया है। उन्हें ऐसे लोगों को संभावित प्रत्याशी के रूप में प्रचार करने से रोकने को कहा गया और चेतावनी दी गई है कि अगर कोई ऐसा प्रचार करता है तो अनुशासन की कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply