मध्य प्रदेश की सरकारी वेबसाइटों की तरह विधानसभा की वेबसाइट भी आधी-अधूरी जानकारियों से भरी है और उसके अपडेट नहीं होने से कई लोगों को विधानसभा से जुड़ी जानकारियां नहीं मिल पा रही हैं। बात करें मध्य प्रदेश सरकारों के अविश्वास प्रस्तावों की तो विधानसभा की वेबसाइट पर दो सत्र पहले शिवराज सरकार के खिलाफ लाए गए दूसरे अविश्वास प्रस्ताव को कार्यवाही में जाने पर जानकारी मिलती है लेकिन जहां अविश्वास प्रस्ताव का कॉलम है वहां इस बारे में कोई उल्लेख नहीं है। जानिये क्या है मामला।
मध्य प्रदेश विधानसभा से जुड़ी कई जानकारियां के प्रति लोगों की जिज्ञासा है क्योंकि कुछ दिनों में ही विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और ऐसे में मौजूदा सरकार व पूर्ववर्ती सरकारों के विधानसभा के परफार्मेंस को लेकर लोग विधानसभा की वेबसाइट को ही विश्वसनीय मानते हैं। जब प्रदेश की अब तक की सरकारों के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्तावों की जानकारी के बारे में मध्य प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट पर जाएंगे तो वहां अब तक 27 अविश्वास प्रस्तावों का जिक्र मिल रहा है। अंतिम अविश्वास प्रस्ताव तेरहवीं विधानसभा में शिवराज सरकार के खिलाफ तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह नवंबर 2011 में लाए थे। इसके बाद के अविश्वास प्रस्ताव के बारे में विधानसभा की अविश्वास प्रस्ताव कॉलम में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। विधानसभा कार्यवाही में जाने पर मिलेगा ब्योरा वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट के विधानसभा कार्यवाही के कॉलम में जाकर दिसंबर 2022 के शीतकालीन सत्र की 21 व 22 दिसंबर की बैठकों को खोलते हैं तो उसमें इस अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने, उसे प्रस्तुत किए जाने और फिर चर्चा व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जवाब के बाद उसके अस्वीकृत होने का पूरा ब्योरा मिल जाता है। इसमें जिक्र है कि पहले दिन 12 घंटे 19 मिनिट की 45 विधायकों की चर्चा के बाद अगले दिन सीएम ने जवाब दिया था। ऐसे में लोगों की जिज्ञासा को विधानसभा की वेबसाइट आधी अधूरी जानकारी उपलब्ध करा रही है जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।
पीएस एपी सिंह ने कहा अपडेट करा लिया जाएगा
वहीं, विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह का इस बारे में कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव कार्यवाही में पूरा विवरण है लेकिन हो सकता है कि अविश्वास प्रस्तावों की जानकारी के कॉलम में यह अपडेट नहीं हो सका हो। इसे अपडेट करा लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply