मध्य प्रदेश के जंगलों में इन दिनों अतिक्रमणकारियों के कब्जे के बाद अब शिकारी खुलेआम जंगल में घूम रहे हैं. भोपाल के पास विदिशा के जंगल में एक टाइगर शिकारियों के सामने आ गया मगर टाइगर को देखकर शिकारी कुछ कर नहीं सके. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो जिला प्रशासन और वन विभाग तक पहुंच गया है मगर आज तक शिकारियों की पहचान नहीं की जा सकी है.
वन मंडल विदिशा के ग्यारसपुर के जंगलों में शिकारी सक्रिय हैं. वन्य प्राणियों का शिकार कर रहे है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शिकारी टाइगर के शिकार के फिराक में हैं. बस शिकार का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं. बताया जाता है कि ये शिकारी पहले भी वन्य प्राणियों के शिकार कर चुके हैं. इस संबंध में वन विभाग के जिम्मेदार लोगों का कहना है कि वीडियो 1 मई का है. उन्हें कलेक्टर विदिशा ने भेजा है. यह जंगल वन विकास निगम की है हमने निगम के अफसरों को इत्तला दे दी है.
Leave a Reply