मध्य प्रदेश में विकास यात्राएं निकाली जा रही हैं जिनमें कई तरह की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। अब तक एक मंच पर डांसर के डांस का वीडियो वायरल आया था लेकिन बालाघाट के एक नेताजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है। इसमें नेताजी घोड़ी पर ही नाचते नजर आ रहे हैं।
मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक गौरीशंकर बिसेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक घोड़ी पर सवार हैं। उनके हाथ में घोड़ी की लगाम है और वे उसे थामकर घोड़ी पर बैठे-बैठे जमकर नाच रहे हैं। उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी घोड़ी पर दिखाई दे रहा है जिसे जिले का एक अधिकारी बताया जा रहा है। बिसेन का घोड़ी पर डांस का यह वीडियो बालाघाट की एक विकास यात्रा का बताया जा रहा है जिसमें वे क्षेत्र की जनता को सरकार की योजनाओं व उसके कामों के बारे में बताने निकले थे। उनकी खुशी रुकी नहीं और वे घोड़ी पर सवार होकर नाचने लगे।
विकास यात्राओं में अभी तक ये वीडियो व तस्वीरें चर्चा में रहे
विकास यात्राओं में अभी तक तीन अन्य वीडियो व तस्वीरों की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा रही है। कलेक्टर पन्ना संजय मिश्रा का 25 साल और शिवराज सरकार के रहने के बयान का वीडियो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है जिसको लेकर विपक्ष ने कलेक्टर की मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव तक से शिकायत की है। दूसरा वीडियो विकास यात्रा के एक मंच पर प्रोफेशनल डांसर के डांस का चर्चा में रहा है जिसमें फिल्मी गाने पर डांसर भड़कीला डांस करती नजर आ रही थी। एक फोटो विकास यात्रा का वह चर्चित रहा है जिसमें इसमें शामिल एक वाहन खराब सड़क पर फंस गई थी। उसे पत्थरों के सहारे गड्ढे से बाहर निकाला जा रहा था।
Leave a Reply