मध्य प्रदेश में विंध्य के 12 तहसीलों वाले रीवा जिले का आकार छोटा करते हुए राज्य शासन ने तीन तहसीलों का मऊगंज जिला बनाने के आदेश जारी किए। पिछले साल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वहां स्वतंत्रता दिवस के दिन एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी और हाल ही में लाड़ली बहना दिवस 10 अगस्त को अपनी उस घोषणा को वहां याद करते हुए सभा में इसके आदेश जल्द करने की बात दोहराई थी। पढ़िये रिपोर्ट।
रीवा जिला विंध्य का बड़ा जिला था लेकिन आज राज्य शासन उसके आकार को एक चौथाई कम करते हुए मऊगंज को नया जिला बनाने के आदेश कर दिए। 23 लाख से ज्यादा की रीवा जिले की आबादी के बड़े हिस्से की तीन तहसीलों हनुमना, मऊगंज और नईगढ़ी को अलग कर दिया है। प्रदेश के 53वें जिले के रूप में मऊगंज के आदेश आज विधिवत रूप से जारी हो गए और राजस्व विभाग के अपर सचिव ने नए जिले का मुख्यालय मऊगंज होने के आदेश के साथ इसके गठन की सूचना सभी संबंधित विभागों व कार्यालयों को भेज दी है।
रीवा में अब नौ तहसीलें बचीं
विंध्य की राजनीति का केंद्र रहे रीवा से मऊगंज को अलग कर दिए जाने के बाद अभी भी नौ तहसीलें हैं जिनमें हुजूर, हुजूर नगर, जवां, त्योंथर, रायपुर करचुनिया, गुढ़, सिरमौर, सेमरिया, मनगंवा शामिल हैं। नवगठित जिले मऊगंज में करीब 1067 गांव बताए जाते हैं और यहां की आबादी श्रमिक बहुल बताई जाती है।
Leave a Reply